
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- Delhi Bomb Blast: सोशल...
Delhi Bomb Blast: सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गु्स्सा, उठने लगी Operation Sindoor 2.O की मांग, यूजर्स बोले- आतंक को खत्म करो!

नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटने लगा। घटना के बाद X (Twitter), इंस्टाग्राम और Facebook पर #OperationSindoor2O ट्रेंड करने लगा है। हजारों यूजर्स पोस्ट शेयर करते हुए सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। लोग कह रहे हैं कि देश में बढ़ते आतंकी खतरों के खिलाफ अब निर्णायक एक्शन लेने का वक्त आ गया है।
दिल्ली धमाके के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ OperationSindoor2.O
जानकारी के मुताबिक धमाके के बाद सोशल मीडिया पर OperationSindoor2.O ट्रेंड करने लगा। बता दें कि यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी। लोगों ने कहा अब उसके “2.O वर्जन” की जरूरत है। कई यूजर्स ने लिखा “अब आतंक की जड़ पर वार जरूरी है। सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा।” कुछ अन्य लोगों ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की सराहना भी की कि उन्होंने तेजी से मौके पर पहुंचकर इलाका सील किया और जांच शुरू की।
लोगों में फूट रहा गुस्सा
बता दें कि #OperationSindoor2O जैसे ट्रेंड में साफ तौर पर लोगों में गुस्सा दिखाई दें रहा है। ये ट्रेंड लोगों की चिंता भी दिखाते हैं। सोशल मीडिया पर कई नागरिकों ने कहा कि दिल्ली जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में धमाके का होना यह दर्शाता है कि सुरक्षा को और मजबूत करने की जरूरत है।




