Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा—पटाखे जले, पुरानी गाड़ियां चलीं, फिर भी AQI काबू में

DeskNoida
7 Dec 2025 3:00 AM IST
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का दावा—पटाखे जले, पुरानी गाड़ियां चलीं, फिर भी AQI काबू में
x
हिंदुस्तान लीडरशिप समिट 2025 में बोलते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसे रातोंरात खत्म किया जा सके।

दिल्ली में वायु प्रदूषण लंबे समय से चिंता का विषय रहा है, लेकिन इस बार राजधानी की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दावा किया है कि सरकार के प्रयासों ने इस समस्या पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हिंदुस्तान लीडरशिप समिट 2025 में बोलते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण कोई ऐसी समस्या नहीं है जिसे रातोंरात खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसे नियंत्रित करने के लिए निरंतर प्रयास और दीर्घकालिक योजना की आवश्यकता होती है, और उनकी सरकार इसी दिशा में लगातार काम कर रही है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह भी दावा किया कि इस बार दिवाली पर पटाखे फोड़े गए, लेकिन इसके बावजूद एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भयावह स्तर पर नहीं पहुंचा। उन्होंने पिछले साल के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्ष जितना AQI था, इस वर्ष भी लगभग उतना ही रहा। उनका कहना है कि यदि पटाखे जलाने, ट्रैफिक बढ़ने और शहर में गतिविधियां बढ़ने के बावजूद AQI नियंत्रित रहा, तो यह सरकार की नीतियों और किए जा रहे उपायों का परिणाम है।

रेखा गुप्ता ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि राजधानी में आज भी 10 और 15 साल पुरानी गाड़ियां सड़कों पर चल रही हैं, जबकि एक समय ऐसा था जब इन्हें पूरी तरह प्रतिबंधित करने पर विचार हो रहा था। उन्होंने कहा कि पुरानी गाड़ियां चलने, दिवाली मनाने और यमुना पर छठ पर्व के आयोजन जैसे बड़े आयोजनों के बावजूद वायु गुणवत्ता में अपेक्षित गिरावट नहीं आई है। यह दर्शाता है कि प्रदूषण को कम करने के लिए उठाए गए कदम सफल रहे हैं।

मुख्यमंत्री से पूछा गया कि विपक्ष का आरोप है कि सरकार केवल उन स्थानों पर पानी का छिड़काव करती है जहां AQI मॉनिटरिंग सिस्टम लगे हैं, ताकि आंकड़ों में सुधार दिखाया जा सके। इस पर उन्होंने कहा कि मॉनीटरिंग टॉवर पिछली सरकारों द्वारा लगाए गए थे और हॉटस्पॉट वही क्षेत्र माने जाते हैं जहां प्रदूषण का स्तर अधिक होता है। ऐसे स्थानों पर पानी का छिड़काव करना स्वाभाविक है ताकि धूल और प्रदूषित कण हवा में न फैलें। उन्होंने स्पष्ट किया कि मॉनीटर पर स्प्रे करने से AQI कम नहीं होता, बल्कि छिड़काव प्रदूषण को कम करने का एक वैज्ञानिक तरीका है, जिसे उनकी सरकार बेहतर ढंग से लागू कर रही है।

रेखा गुप्ता ने विपक्ष के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता झूठ फैला रहे हैं और बिना समझे सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने अब तक जो वादे किए हैं, उन पर तेजी से काम हो रहा है और आने वाले समय में जनता को इसका स्पष्ट परिणाम देखने को मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें वर्षों में जो नहीं कर सकीं, जनता अब उम्मीद कर रही है कि मौजूदा सरकार वह काम करेगी, इसलिए लोग भरोसा जता रहे हैं। रेखा गुप्ता ने कहा कि यह भरोसा ही उनकी सरकार को और मजबूती देता है और वे यह साबित करके दिखाएंगी कि दिल्ली प्रदूषण से मुक्त होने की दिशा में सही कदम उठा रही है।

Next Story