
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI: सीलमपुर में चार...
DELHI: सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों के दबे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर में चार मंजिला इमारत गिर गई है। इस घटना में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग की टीम सर्च ऑपरेशन चला रही है। टीम ने अभी तक मलबे में दबे चार लोगों को निकाल लिया है। हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चार मंजिला इमारत जमींदोज
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को बाहर निकलने का काम शुरू किया। लेकिन घटना बड़ी थी इस कारण दमकल विभाग और एनडीआरएफ को बुलाया गया। इमारत के मलबे में 12 लोगों के दबे होने की आशंका है। पुलिस, दमकल और एनडीआरएफ की टीमें राहत व बचाव कार्य में जुटी हैं। स्थानीय लोग मलबा हटाने में मदद कर रहे हैं।
कई लोगों के फंसे होने की आशंका
दमकल विभाग के अनुसार, दिल्ली के सीलमपुर इलाके में बिल्डिंग गिर गई है। 3 से 4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है। और लोगों के फंसे होने की आशंका है। बचाव कार्य के लिए दमकल की 7 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।