Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार ने ओलंपिक गेम्स में गोल्ड लाने वाले प्लेयर को 7 करोड़ देने का किया ऐलान, 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्रों को मिलेगा ये...

Shilpi Narayan
22 July 2025 4:20 PM IST
दिल्ली सरकार ने ओलंपिक गेम्स में गोल्ड लाने वाले प्लेयर को 7 करोड़ देने का किया ऐलान, 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्रों को मिलेगा ये...
x
एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर लाने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए, ब्रॉन्ज के खिलाड़ी को ग्रुप बी की नौकरी देने का भी ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक हुई। जिसमें सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं। इसमें युवाओं, खिलाड़ियों और छात्रों के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। कैबिनेट मंत्री आशीष सूद ने बताया कि ये फैसले सीएम के नेतृत्व में दिल्ली को विकास और समावेशी प्रगति की दिशा में आगे ले जाने के लिए किए गए हैं।

1200 छात्रों को आई7 लैपटॉप देने की घोषणा

बता दें कि आशीष सूद ने कहा कि तीन ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। 10वीं में अच्छे नंबरों से पास होने वाले 1200 छात्रों को आई7 लैपटॉप देने की घोषणा की गई है। इस पर 8 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार डिजिटल एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए स्मार्ट क्लास रूम बनाने जा रही हैं।

ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले को दिए 3 जाएंगे करोड़

बता दें कि सीएम खेल प्रोत्साहन योजना के तहत कई बड़े फैसले लिए गए हैं। दिल्ली में स्पोर्ट्स के इको सिस्टम को बढ़ाएं, इसके लिए ओलंपिक खेलों में गोल्ड लाने वाले प्लेयर को 7 करोड़, सिल्वर के लिए 5 करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले को 3 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। वहीं एशियन गेम्स में गोल्ड और सिल्वर लाने वाले खिलाड़ी को ग्रुप ए, ब्रॉन्ज के खिलाड़ी को ग्रुप बी की नौकरी देनी का भी ऐलान किया गया है। कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड में ए, सिल्वर में बी और ब्रॉन्ज में सी कैटेगरी को नौकरी देने की घोषणा की गई है।

इंटरनेशनल गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ी को दिए जाएंगे 11 लाख

दिल्ली की सरकार ने स्कूली शिक्षा में स्कूल के बच्चे जो नेशनल में खेलते हैं, उसकी ट्रेनिंग के लिए 5 लाख राशि प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है। इंटरनेशनल गेम्स में मेडल लाने वाले खिलाड़ी को 11 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इलिट स्पोर्ट्स के लिए जो लोग खेलते हैं, उन्हें पांच लाख रुपए देने की घोषणा करते हैं।

दिल्ली सरकार ने 100 आईसीटी लैब बनाया

वहीं दिल्ली सरकार का तीसरा सबसे बड़ा फैसला ICT (Information and Communication Technology) लैब स्थापित करने को लेकर है। दिल्ली सरकार ने 100 आईसीटी लैब बनाने का काम किया है। सरकार ने कहा कि दिल्ली में 1174 सरकारी स्कूल हैं, लेकिन अभी तक एक भी फंक्शनल कंप्यूटर लैब नहीं है। CSR के तहत 100 लैब्स तैयार किए गए हैं और अब 175 नई ICT लैब्स बनाई जाएंगी। हर लैब में 40 कंप्यूटर होंगे।

Next Story