Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान: रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों को मुफ्त बिजली और सिंगल-विंडो NOC

DeskNoida
6 Sept 2025 9:54 PM IST
दिल्ली सरकार ने किया बड़ा ऐलान: रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों को मुफ्त बिजली और सिंगल-विंडो NOC
x
साथ ही, बिजली कनेक्शन के लिए जमा किए जाने वाले सुरक्षा शुल्क को भी घटाकर सिर्फ 25% कर दिया गया है। वहीं जमीन के सुरक्षा शुल्क को भी ₹20 प्रति वर्ग मीटर से घटाकर ₹15 कर दिया गया है।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को त्यौहारों के मौसम से पहले रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों के लिए कई अहम फैसलों का ऐलान किया। इसमें मुफ्त बिजली, सिंगल-विंडो सिस्टम से अनुमति, और बेहतर नागरिक सुविधाएं शामिल हैं।

1,200 यूनिट मुफ्त बिजली

पहली बार, सभी रामलीला और दुर्गा पूजा समितियों को 1,200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी। साथ ही, बिजली कनेक्शन के लिए जमा किए जाने वाले सुरक्षा शुल्क को भी घटाकर सिर्फ 25% कर दिया गया है। वहीं जमीन के सुरक्षा शुल्क को भी ₹20 प्रति वर्ग मीटर से घटाकर ₹15 कर दिया गया है।

सिंगल-विंडो सिस्टम से NOC

त्यौहार समितियों को अब अलग-अलग विभागों जैसे DDA, MCD, जल बोर्ड और फायर सर्विस से अलग-अलग अनुमति नहीं लेनी होगी। मुख्यमंत्री गुप्ता ने बताया कि अब सभी मंजूरियां जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के सिंगल-विंडो सिस्टम से मिलेंगी।

सेवापखवाड़ा और पीएम मोदी को सम्मान

यह योजना सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) के तहत लागू की जा रही है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस से शुरू होगी। इस दौरान एक दिन रामलीला और दुर्गा पूजा के कार्यक्रम प्रधानमंत्री को समर्पित होगा।

त्योहारों के लिए विशेष इंतज़ाम

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि छह सदस्यीय समिति बनाई गई है जो त्यौहारों से जुड़े मुद्दों का तुरंत समाधान करेगी।

सभी स्थलों पर ये सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी:

स्वच्छता और फॉगिंग

मेडिकल कैंप और प्राथमिक उपचार

फायर सेफ्टी

पुलिस तैनाती

ट्रैफिक प्रबंधन

राष्ट्रीय और सामाजिक संदेश देने की अपील

दिल्ली में हर साल करीब 600 रामलीला आयोजित होती हैं, जिनमें से लगभग 100 बड़े स्तर की होती हैं। इस साल आयोजन 22 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे।

मुख्यमंत्री ने सभी समितियों से अपील की कि वे अपने मंच का उपयोग पर्यावरण संरक्षण, जनकल्याण और सामाजिक जागरूकता के संदेश देने के लिए करें।

विकसित दिल्ली की दिशा में कदम

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि यह कदम केवल आयोजकों की मदद के लिए नहीं, बल्कि "विक्सित दिल्ली" की उनकी सरकार की व्यापक सोच का हिस्सा है, जो प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है।

Next Story