Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली सरकार को शराब बिक्री से पहली तिमाही में 2,662 करोड़ की कमाई

DeskNoida
13 July 2025 3:00 AM IST
दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIIDC) ने सबसे अधिक 5.29 करोड़ बोतलों की बिक्री की।

वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में दिल्ली सरकार ने शराब बिक्री से कुल 2,662 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, इस दौरान राजधानी में कुल 16.96 करोड़ शराब की बोतलों की बिक्री हुई, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 1 करोड़ ज्यादा है।

दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DSIIDC) ने सबसे अधिक 5.29 करोड़ बोतलों की बिक्री की। इसके बाद दिल्ली टूरिज्म एंड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (DTTDC) ने 5 करोड़, दिल्ली स्टेट सिविल सप्लाइज कॉरपोरेशन (DSCSC) ने 3.65 करोड़ और दिल्ली कंज्यूमर्स कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर (DCCWS) ने 2.91 करोड़ बोतलों की बिक्री की।

वर्तमान आबकारी नीति के तहत, दिल्ली में शराब की खुदरा बिक्री पूरी तरह से चार सरकारी एजेंसियों — DSIIDC, DTTDC, DSCSC और DCCWS — के माध्यम से की जाती है, जो शहर भर में 700 से अधिक दुकानें संचालित करती हैं।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इन चार एजेंसियों ने कुल 15.93 करोड़ बोतलों की बिक्री कर 2,403 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इस बार सरकार को ₹259 करोड़ अतिरिक्त राजस्व मिला है।

अधिकारियों का कहना है कि इस बढ़ी हुई बिक्री से सरकार को चालू वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तय किए गए 7,000 करोड़ रुपये के आबकारी कर लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। यह भी संकेत मिलता है कि 2022 में पुरानी नीति (2021-22) के रद्द होने से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद शराब व्यापार अब स्थिरता की ओर लौट रहा है।

सरकार अब नई आबकारी नीति तैयार कर रही है, जिसका उद्देश्य न सिर्फ राजस्व बढ़ाना है बल्कि उपभोक्ताओं को बेहतर और पारदर्शी सेवा देना भी है। अधिकारियों के अनुसार, मुख्य सचिव धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित एक उच्च स्तरीय समिति विभिन्न राज्यों की आबकारी नीतियों का अध्ययन कर रही है ताकि दिल्ली के लिए एक प्रभावी और आधुनिक नीति बनाई जा सके।

Next Story