Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली: महिला वकील का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार

DeskNoida
23 Aug 2025 3:00 AM IST
दिल्ली: महिला वकील का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर नौकरी के नाम पर ठगी, आरोपी गिरफ्तार
x
आरोपी पढ़ी-लिखी महिलाओं और वकीलों को निशाना बनाता था। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर और हैक किए गए सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाता था।

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जिसने महिला वकील का सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर एक महिला से नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपये की ठगी की। आरोपी की पहचान विजय नगर, गाजियाबाद निवासी सागर सिंह उर्फ मनु (27) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी पढ़ी-लिखी महिलाओं और वकीलों को निशाना बनाता था। वह खुद को वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बताकर और हैक किए गए सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल कर लोगों को फंसाता था।

शाहदरा की रहने वाली पीड़िता ने 12 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसे जून में एक महिला वकील के सोशल मीडिया अकाउंट से संपर्क किया गया। आरोपी ने खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताते हुए महिला आयोग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर 23,000 रुपये ठग लिए।

जांच में सामने आया कि ठगी की राशि सागर सिंह के नाम से खुले एक सरकारी बैंक खाते में जमा कराई गई थी। आरोपी द्वारा भेजे गए फर्जी ईमेल भी उसके मोबाइल नंबर से जुड़े मिले।

पुलिस ने यह भी खुलासा किया कि आरोपी ने एक अन्य महिला वकील को भी महिला आयोग में चेयरपर्सन पद दिलाने का लालच देकर 3.34 लाख रुपये की ठगी की थी। जांचकर्ताओं के मुताबिक, आरोपी सरकारी विभागों में नौकरियों की जानकारी जुटाता, अधिकारियों की प्रोफाइल बनाता और फिर पीड़ितों को यह दिखाकर फंसाता कि उसके उनसे गहरे संबंध हैं।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में पहले भी कई ठगी और अन्य मामलों में शामिल रहा है। फिलहाल मामले की आगे जांच जारी है।

Next Story