Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में 40 लाख की प्रॉपर्टी डील में ठगी, नकली नोट देकर चार ठग गिरफ्तार

DeskNoida
15 July 2025 1:00 AM IST
दिल्ली में 40 लाख की प्रॉपर्टी डील में ठगी, नकली नोट देकर चार ठग गिरफ्तार
x
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई साकेत इलाके के सईदुलाजाब स्थित एक फ्लैट में की गई, जहां छापा मारकर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। बाद में एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया।

दक्षिण दिल्ली में एक व्यक्ति से प्रॉपर्टी खरीदने के लिए नकद देने का झांसा देकर 40 लाख रुपये की ठगी करने वाले चार ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में नकली नोट, कैश और धोखाधड़ी में उपयोग किए गए उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई साकेत इलाके के सईदुलाजाब स्थित एक फ्लैट में की गई, जहां छापा मारकर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। बाद में एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया।

शिकायतकर्ता ने 6 जुलाई को पुलिस को बताया था कि उसने प्रॉपर्टी खरीदने के लिए 40 लाख रुपये की व्यवस्था की थी। इसी दौरान कुछ लोगों से उसकी मुलाकात हुई, जिन्होंने उसे बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर करने पर कैश देने का भरोसा दिलाया।

4 जुलाई को वह सीआर पार्क स्थित एक फ्लैट में इन लोगों से मिला, जहां नोटों के बंडल दिखाए गए और नोटों को गिनने के लिए मशीन का भी इस्तेमाल किया गया। भरोसे में आकर पीड़ित ने 40 लाख रुपये उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बदले में उसे एक बैग दिया गया, जिसमें नकद बताया गया।

जब वह घर पहुंचा और बैग खोला, तो उसमें "मनोरंजन बैंक ऑफ इंडिया" नामक नकली नोट भरे हुए मिले।

जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और बैंक खातों की निगरानी की। 9 जुलाई को पुलिस ने सईदुलाजाब में फ्लैट पर छापा मारा और वहां से निखिल श्रीवास्तव (24), प्रिंसपाल (20) और परवेज अख्तर (43) को गिरफ्तार किया। अगले दिन असगर खान उर्फ बंटी (39) को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह किराए पर फ्लैट लेकर उसमें एक कमरे में नकली नोटों से भरा संदूक रखते थे और दूसरे कमरे में नकदी गिनने की मशीन। असली नोटों की कुछ गड्डियों को बार-बार दिखाकर पीड़ित को भरोसा दिलाया जाता था, और फिर उन्हें बैग में नकली नोट थमा दिए जाते थे।

गिरोह की पूछताछ में सामने आया कि उन्होंने तुगलकाबाद में 1 करोड़ और छतरपुर में 30 लाख की ठगी को भी अंजाम दिया है। इन मामलों की जांच अलग-अलग थानों में चल रही है।

Next Story