Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Smog की चादर में ढका दिल्ली-एनसीआर, एक्यूआई 400 के पार पहुंचा

Aryan
13 Dec 2025 10:17 AM IST
Smog की चादर में ढका दिल्ली-एनसीआर, एक्यूआई 400 के पार पहुंचा
x
सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार इसे गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर के लोगों को जहरीली हवा से राहत नहीं मिली है। एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है। कई क्षेत्रों में जहरीली स्मॉग की मोटी परत छाई रही। इसके चलते दृश्यता कम रही। इस दौरान लोग मास्क पहने नजर आए। आनंद विहार क्षेत्र के आसपास एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 434 दर्ज किया गया है।

कई इलाकों में घनी स्मॉग से दृश्यता कम रही

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण गंभीर स्तर पर पहुंच गया है। शनिवार सुबह कई इलाकों में घनी स्मॉग से दृश्यता कम रही। एम्स, आनंद विहार, आईटीओ और अक्षरधाम क्षेत्रों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। शनिवार सुबह की शुरुआत धुंध और हल्के कोहरे के साथ हुई। आसमान में स्मॉग की चादर दिखाई दी। स्मॉग की परत छाई रही, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। यही हाल आनंद विहार में भी रहा। क्षेत्र के आसपास एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 434 दर्ज किया गया है।

सांस के मरीजों को परेशानी का सामना

सांस के मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 के पार पहुंच गया, जो हवा की गंभीर श्रेणी को दर्शाता है।जिसे सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार गंभीर श्रेणी में रखा गया है। आईटीओ क्षेत्र में जहरीली स्मॉग की मोटी परत छाई रही। क्षेत्र के आसपास एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) 417 दर्ज किया गया है, जिसे सीपीसीबी (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) के अनुसार गंभीर श्रेणी में रखा गया है।

Next Story