
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिल्ली में मेट्रो का...
दिल्ली में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया, यात्रियों को ₹1 से लेकर ₹4 तक बढ़ा कर देने होंगे

नई दिल्ली। दिल्ली में मेट्रो का किराया बढ़ाया गया है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को ₹1 से लेकर ₹4 तक बढ़ा कर देने होंगे। डीएमआरसी ने अपने आधिकारिक एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी साझा की है।
एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज से किराया बढ़ा दिया है। एयरपोर्ट लाइन पर 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। अन्य किराए में 1 रुपये से 4 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली मेट्रो का किराया 25 अगस्त 2025 से संशोधित हो रहा है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज सोमवार से मेट्रो के किराए में बढ़ोतरी की बात कही है।
न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये
अभी दिल्ली मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये और अधिकतम किराया 60 रुपये (सोमवार से शनिवार) है, जबकि रविवार और राष्ट्रीय अवकाशों पर अधिकतम किराया 50 रुपये है। मेट्रो कार्ड उपयोगकर्ताओं को 10 फीसदी तक की छूट भी मिलती है। एक्स पर दी जानकारी के मुताबिक, किराए में बढ़ोतरी आज से लागू होगी।