Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली मेट्रो का होगा विस्तार, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला! जानें कहां-कहां दौड़ेगी ट्रेन...

Aryan
24 Dec 2025 4:11 PM IST
दिल्ली मेट्रो का होगा विस्तार, मोदी कैबिनेट का बड़ा फैसला! जानें कहां-कहां दौड़ेगी ट्रेन...
x
केंद्र सरकार ने 12,015 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।

नई दिल्ली। आज यानी बुधवार को कैबिनेट बैठक में दिल्ली मेट्रो के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। दरअसल केंद्र सरकार ने 12,015 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि दिल्ली-NCR में मेट्रो के विस्तार के दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को सरकार ने मंजूरी दी है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि निर्माण में टनल बोरिंग मशीन का इस्तेमाल होगा, जिससे ट्रैफिक पर कम असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो में रोजाना औसतन 65 लाख लोग सफर करते हैं। वहीं, पीक दिनों में यह संख्या 80 लाख तक पहुंच जाती है।

दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक होगा

इस प्रोजेक्ट के तहत 13 नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे, जिसमें 10 अंडरग्राउंड स्टेशन और 3 एलिवेटेड स्टेशन होंगे। यह प्रोजेक्ट 3 साल में पूरा होने का अनुमान है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, केंद्रीय कैबिनेट ने दिल्ली मेट्रो के फेज 5A को मंजूरी दे दी है, जिसमें 13 स्टेशन होंगे। 12,015 करोड़ रुपए की लागत से 16 किलोमीटर लंबी नई लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो नेटवर्क 400 किलोमीटर से ज्यादा हो जाएगा।

खर्च का ब्यौरा

रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किलोमीटर ट्रैक बढ़ाया जाएगा, जिसका खर्च 9,570.4 करोड़ रुपए आएगा।

एयरोसिटी से एयरपोर्ट टर्मिनल-1 तक 2.3 किलोमीटर ट्रैक बढ़ेगा. इसका खर्च 1,419.6 करोड़ रुपए आएगा।

तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज तक 3.9 किलोमीटर ट्रैक बढ़ाने के लिए 1,024.8 करोड़ रुपए खर्च होंगे।

केंद्र सरकार देगी 1,759 करोड़ रुपए

दिल्ली मेट्रो विस्तार के लिए केंद्र सरकार 1,759 करोड़ रुपए देगी, जबकि दिल्ली सरकार भी इतनी ही राशि देगी। बांकी करीब 5 हजार करोड़ रुपए का लोन लिया जाएगा। केंद्र सरकार के अनुसार, मेट्रो विस्तार से दिल्ली के प्रदूषण और ट्रैफिक में कमी आएगी।

Next Story