Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

पानी-पानी हुआ दिल्ली-एनसीआर! जलभराव पर आतिशी ने दिल्ली सरकार को घेरा, एयरलाइन ने जारी किए एडवाइजरी, जानें पूरे सप्ताह मौसम का हाल

Shilpi Narayan
29 July 2025 1:08 PM IST
पानी-पानी हुआ दिल्ली-एनसीआर! जलभराव पर आतिशी ने दिल्ली सरकार को घेरा, एयरलाइन ने जारी किए एडवाइजरी, जानें पूरे सप्ताह मौसम का हाल
x
पूर्व सीएम आतिशी ने बारिश के बीच हो रहे जलभराव पर दिल्ली सरकार को घेरा

नई दिल्ली। दिल्ली समेत एनसीआर में आज सुबह से ही बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से कई इलाकों में पानी भर गया है। जलभराव होने की वजह से ट्रैफिक जाम लग गया है। दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है जबकि पूर्व सीएम आतिशी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल पूछा है।

यात्रियों के लिए एयरलाइनों ने जारी किए एडवाइजरी

बता दें कि दिल्ली में भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण इंडिगो, स्पाइसजेट और एयर इंडिया जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है। उड़ान संचालन में संभावित व्यवधान की चेतावनी दी गई है। भारी बारिश की वजह से कई उड़ानों पर असर पड़ा है।

दरअसल, इंडिगो ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि दिल्ली में भारी बारिश की आशंका के चलते, हमें हवाई अड्डे से आने-जाने वाली उड़ानों में देरी और यातायात धीमा होने की संभावना दिख रही है। हालांकि हम आसमान को नियंत्रित नहीं कर सकते, फिर भी हम जमीन पर आपकी यात्रा को सुचारू रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। कृपया अपनी उड़ान की स्थिति जांच लें और हवाई अड्डे पहुंचने के लिए थोड़ा समय निकालने पर विचार करें। हम आपको सूचित करते रहेंगे और अगर आपको मदद की जरूरत हो, तो हम हमेशा उपलब्ध हैं।

क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता

बता दें कि दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने बारिश के बीच हो रहे जलभराव पर रेखा सरकार को घेरा है। एक्स पर पोस्ट शेयर कर आतिशी ने लिखा कि प्रगति मैदान के सामने वाली सड़क का हाल देखिए... 10 मिनट की बरसात हुई और दिल्ली पानी पानी हो गई। उन्होंने आगे लिखा कि ये 4 इंजन वाली कमाल की सरकार है। पूछा कि कहां हैं दिल्ली के पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा और क्या कर रही हैं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच और न्यूनतम 23 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है जबकि बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री के बीच और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। गरज चमक के साथ बारिश की भी संभावना है। साथ ही, शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 33 से 35 और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इसके अलावा, शनिवार और रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Next Story