Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Delhi NCR: बहनों को भाइयों से नहीं मिलने दिया जल सैलाब, सरकार की सड़कें बारिश में हुई विलीन! जानें कब तक रुलाएगी बारिश

Aryan
9 Aug 2025 1:59 PM IST
Delhi NCR: बहनों को भाइयों से नहीं मिलने दिया जल सैलाब, सरकार की सड़कें बारिश में हुई विलीन! जानें कब तक रुलाएगी बारिश
x
दक्षिण-पूर्व और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया

नई दिल्ली। देश की राजधानी सहित पूरा एनसीआर जलमग्न है। भारी बारिश के चलते दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत कई हिस्सों में रात से सुबह तक भारी बारिश होने से जलभराव हो गया



मौसम विभाग ने रक्षाबंधन के अवसर पर सतर्क रहने की सलाह दी

रक्षाबंधन की सुबह कई इलाकों में जलभराव हो गया, इस वजह से मौसम विभाग ने लोगों को रक्षाबंधन के अवसर पर सतर्क रहने की सलाह दी है। आज सुबह मौसम विभाग ने दक्षिण, उत्तर-पश्चिम, दक्षिण-पूर्व और मध्य दिल्ली के कुछ हिस्सों में बिजली और गरज के साथ भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी कियाथा, लेकिन बाद में इसे कम करके यलो अलर्ट कर दिया।


आंकड़ों के मुताबिक कहां कितनी हुई बारिश

मौसम विभाग के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, आज सुबह 8.30 बजे तक सफदरजंग में 78.7 मिमी, प्रगति मैदान में 100 मिमी, लोधी रोड में 80 मिमी, पूसा में 69 मिमी और पालम में 31.8 मिमी बारिश हुई है। दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई, देर रात 11 बजे से ही कई इलाकों में शुरू हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ पानी ही दिख रहा है।


12 अगस्त तक बारिश होने के आसार

मौसम विशेषज्ञों ने कहा है कि 12 अगस्त तक उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवात बन सकता है, जो 24 घंटों में मजबूत होकर देश के कई हिस्सों में बढ़ेगा। इससे ब्रेक मानसून की स्थिति दूर हो जाएगी और दिल्ली-एनसीआर में बारिश होती रहेगी।


Next Story