Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI-NCR: GRAP-3 की पाबंदियां हटाई गईं, स्टेज-1 और 2 के नियम रहेंगे लागू...

Aryan
22 Jan 2026 6:05 PM IST
DELHI-NCR: GRAP-3 की पाबंदियां हटाई गईं, स्टेज-1 और 2 के नियम रहेंगे लागू...
x
GRAP की उप-समिति ने एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा की। उसके के बाद प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार पाया गया है,

नई दिल्ली। दिल्ली-NCR और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता में सुधार होने के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने GRAP) के स्टेज-3 के तहत लागू प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस लेने का फैसला किया है। बता दें कि भारी वाहनों और ट्रकों की एंट्री पर ग्रेप-3 पर बैन रहता है। अब इसके हटने से ये बैन खत्म हो जाएगा। यह आदेश आज यानी 22 जनवरी को जारी किया गया।

इस कारण स्टेज-3 को हटाया गया

दरअसल GRAP की उप-समिति ने एयर क्वालिटी और मौसम पूर्वानुमान की समीक्षा की। उसके के बाद प्रदूषण स्तर में लगातार सुधार पाया गया है, इसी आधार पर लागू किए गए स्टेज-3 के आदेश को रद्द करने का फैसला लिया गया।

GRAP का स्टेज-1 और स्टेज-2 रहेंगे लागू

गौरतलब है कि आयोग ने साफ कहा है कि GRAP का स्टेज-1 और स्टेज-2 पहले की तरह लागू रहेगा। सभी संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इन चरणों के तहत प्रदूषण नियंत्रण के उपायों पर ध्यान दें, जिससे वायु गुणवत्ता दोबारा खराब स्तर में न पहुंचे।

Next Story