Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI-NCR में उमस भरी गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, जानें कब तक होगी बारिश

Shilpi Narayan
30 Sept 2025 11:02 AM IST
DELHI-NCR में उमस भरी गर्मी से मिली राहत, कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई बारिश, जानें कब तक होगी बारिश
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। आज सुबह होते ही मौसम सुहाना हो गया है। जहां कई दिनों से तपती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। वहीं दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ बारिश हुई है। जिससे मौसम सुहाना हो गया है।

40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना

वहीं नोएडा एक्सप्रेसवे पर बरसात ने मौसम सुहाना कर दिया। मौसम विभाग के अनुसार, आज से तीन अक्टूबर तक लखनऊ और आसपास समेत पूर्वी यूपी में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। इसके बाद चार अक्टूबर से मौसम फिर से बदल जाएगा और तेज धूप निकलेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दक्षिणी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में मंगलवार से राजधानी समेत करीब 40 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है। दिन में बादलों का डेरा रहेगा और धूप हल्की निकलने से उमस से राहत मिलेगी।

हल्की हवा चलने से उमस से राहत मिली

बता दें कि यूपी में कुछ जिलों में सुबह से बादल डेरा जमाए हुए हैं। आगरा, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, बरेली, मुरादाबाद, सहित पश्चिमी यूपी के काफी जिलों में हल्की हवा चलने से उमस से राहत मिली है। वहीं आगरा नोएडा एक्सप्रेसवे पर सुबह बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया।

यूपी के कई हिस्से से मानसून की वापसी

वहीं उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू कश्मीर से मानसून की विदाई हो गई है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक उत्तर प्रदेश के बाकी हिस्से से भी मानसून की वापसी हो जाएगी। बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब क्षेत्र की तीव्रता में रविवार को और बढ़त के बाद इसका असर प्रदेश के दक्षिणी और पश्चिमी इलाकों में दिखेगा। खासकर, बुंदेलखंड और लखनऊ समेत अवध के कुछ हिस्सों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

Next Story