
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI- NCR: अगले तीन...
DELHI- NCR: अगले तीन दिनों तक निकलेगी धूप लेकिन रहेगी कनकनी!जानें इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली। दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है। हालांकि दिल्ली-NCR में लोगों को प्रदूषण से थोड़ी राहत तो मिली है लेकिन राजधानी में अब सर्द हवाओं का सितम दिखेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिन तेज सर्द हवाएं चलेंगी। इस बीच सुबह के वक्त मध्यम कोहरे की समस्या वाहन चालकों को परेशान करेगी।
दिल्ली के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान
बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार, आज से 8 जनवरी के दौरान दिल्ली के कुछ इलाकों में ठंड बढ़ने का अनुमान है। वहीं, दिल्ली में इन दिनों कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। गलन भरी हवाओं के चलते सोमवार को दिनभर लोग परेशान रहे। हल्के बादलों के चलते के ज्यादातर हिस्सों में धूप नहीं निकली। दोपहर आते-आते सूर्यदेव ने दर्शन तो दिए, लेकिन बर्फीली ठंडी हवाओं ने लोगों को खासा परेशान किया।
कल आसमान रहेगा साफ
दरअसल, आज अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री कम के साथ 18.5 रहा। वहीं मंगलवार को दिन में आसमान साफ रहेगा। हालांकि, सुबह के समय कुछ इलाकों में हल्की धुंध देखने को मिल सकती है। इस दौरान न्यूनतम तापमान करीब 6 से 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
इन तारीखों को धूप खिलने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 6, 7 और 8 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है। यानी इन तारीखों को धूप खिलने की संभावना है। हालांकि, सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा नजर आ सकता है। 6 और 7 जनवरी को दिल्ली में दोपहर के वक्त 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से सर्द हवाएं चल सकती हैं। इसके बाद हवा की गति धीमी होगी।
मध्यम कोहरा छाने का अनुमान
मौसम विभाग ने 8 जनवरी को हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान है। ऐसे में दोपहर के वक्त 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से सर्द हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं, 9 और 11 जनवरी को अलग-अलग हिस्सों में आंशिक रूप से छिटपुट हल्के बादल नजर आ सकते हैं।




