Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Delhi News: दिल्ली में अफरा-तफरा! कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, हुई उल्टी और बेचैनी, पुलिस ने की कारवाई

Anjali Tyagi
23 Sept 2025 10:53 AM IST
Delhi News: दिल्ली में अफरा-तफरा! कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, हुई उल्टी और बेचैनी, पुलिस ने की कारवाई
x

नई दिल्ली। दिल्ली में इस समय अफरा-तफरा मच गई। जब जहांगीरपुरी, समयपुर बादली, स्वरूप नगर और भलस्वा डेयरी समेत आस-पास के इलाके में कुट्टू का आटा खाने से लगभग 200 लोग बीमार हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुट्टू का आटा खाने से उन्हें उल्टी और बेचैनी जैसी शिकायतें होने लगीं। सुबह करीब 6 बजे यह सूचना पुलिस को मिली। जहां पुलिस ने लोगों को जागरूक किया।

कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए लोग

जानकारी के मुताबिक BJRM अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। अस्पताल के CMO ने बताया कि लगभग 150 से 200 लोग इलाज के लिए पहुंचे थे। हालांकि राहत की बात यह रही कि सभी मरीज स्थिर थे, किसी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी और कोई भी मामला गंभीर नहीं था। सभी को प्राथमिक उपचार देकर भेज दिया गया है।

पुलिस और प्रशासन ने की तुंरत कार्रवाई

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस घटना की खबर मिलते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए फौरन एक्शन लिया। स्थानीय दुकानदारों, वेंडरों और लोगों को सावधान रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है। पुलिस की बीट स्टाफ और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है। साथ ही, इस मामले की जानकारी खाद्य विभाग को भी दे दी गई है

Next Story