Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली में मास्टर चाबी से दोपहिया चोरी कर लूटपाट करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

DeskNoida
9 Sept 2025 1:00 AM IST
दिल्ली में मास्टर चाबी से दोपहिया चोरी कर लूटपाट करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
x
पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन उर्फ डॉन, निवासी आराम बाग, पहाड़गंज के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहाड़गंज थाने का घोषित बदमाश है और अब तक 38 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे 23 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है जो मास्टर चाबी का इस्तेमाल कर दोपहिया वाहन चोरी करता और फिर उनका उपयोग राहगीरों से मोबाइल और कीमती सामान छीनने के लिए करता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमन उर्फ डॉन, निवासी आराम बाग, पहाड़गंज के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह पहाड़गंज थाने का घोषित बदमाश है और अब तक 38 से ज्यादा आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है।

चोरी के बाद गाड़ी छोड़ देता था आरोपी

पुलिस के अनुसार, अपराध करने के बाद आरोपी चोरी की गाड़ियों को छोड़ देता था ताकि पुलिस उसकी पहचान न कर सके। अमन नशे का आदी है और पढ़ाई बीच में ही छोड़ चुका है। वह अपराध करने के बाद अक्सर हरियाणा भाग जाता था और फिर वापस दिल्ली लौटकर दोबारा वारदात को अंजाम देता था।

मोबाइल स्नैचिंग से खुला राज़

पुलिस ने बताया कि 4 सितंबर को एक महिला ने गंगा राम अस्पताल के पास मोबाइल छिनने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस ने करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लगभग 15 किलोमीटर तक आरोपी की गतिविधियों को ट्रैक किया।

आखिरकार, 6 सितंबर को आरोपी अमन को कालीकाटा मार्ग, अशोका पहाड़ी के पास पुलिस ने देख लिया। पुलिस को देखकर वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पीछा करके उसे पकड़ लिया गया।

बरामदगी और पूछताछ

आरोपी के पास से पुलिस ने दो छीने गए मोबाइल फोन, एक चोरी की स्कूटी, मास्टर चाबी और वारदात के समय पहने गए कपड़े और जूते बरामद किए हैं। पूछताछ में अमन ने खुलासा किया कि वह चोरी की गाड़ियों से ही स्नैचिंग करता था और जब गाड़ियों का ईंधन खत्म हो जाता तो उन्हें छोड़ देता था।

पुलिस अब उसके अन्य साथियों और चोरी की गई संपत्ति का पता लगाने में जुटी है।

Next Story