Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस को मिला नया नेतृत्व, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह पुलिस कमिश्नर नियुक्त

Shilpi Narayan
31 July 2025 1:48 PM IST
Delhi Police Commissioner: दिल्ली पुलिस को मिला नया नेतृत्व, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह पुलिस कमिश्नर नियुक्त
x

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस को नया नेतृत्व मिल गया है। दरअसल, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। वहीं उन्होंने संजय अरोड़ा की जगह लिया है। जिनका कार्यकाल 31 मार्च यानी आज खत्म हो गया है।

हालांकि दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को लेकर काफी लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही थीं कि दिल्ली पुलिस का कमान किनके हाथ में जाएगा। वहीं अब सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एसबीके सिंह के हाथ में दिल्ली पुलिस की कमान सौंपी है। हालांकि गृह मंत्री ने एसबीके सिंह को अगले आदेश तक के लिए एडिशनल चार्ज सौंपा है।

एसबीके सिंह फिलहाल होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं

दरअसल, एक आधिकारिक जानकारी के अनुसार, एसबीके सिंह 1 अगस्त से यह पदभार ग्रहण करेंगे और अगले आदेश जारी होने तक इस पद पर बने रहेंगे। एजीएमयूटी कैडर के 1988 बैच के अधिकारी, एसबीके सिंह फिलहाल होमगार्ड के महानिदेशक के पद पर तैनात हैं।

Next Story