Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ों तक बढ़ी ठिठुरन! बारिश की वजह से लगा लंबा जाम

Shilpi Narayan
23 Jan 2026 12:36 PM IST
दिल्ली-एनसीआर से लेकर पहाड़ों तक बढ़ी ठिठुरन! बारिश की वजह से लगा लंबा जाम
x

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के शहरों में शुक्रवार सुबह से ही तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश के साथ ठंडी हवाओं ने फिर से ठिठुरन बढ़ा दी है। वहीं दिल्ली-NCR में आज सुबह से बारिश होने की वजह से ऑफिस जाने वालो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है। क्योंकि बारिश के कारण सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया है। जिस वजह से कई सड़कों पर भारी जाम लगा हुआ है।

पहाड़ों में भी बर्फबारी

वहीं पहाड़ों में भी बर्फबारी देखने को मिल रही है। शिमला में मौसम की पहली भारी बर्फबारी से खुशियां आईं। हालांकि बर्फबारी को देखते हुए टूरिस्ट उमड़े हैं जबकि जम्मू-कश्मीर के पुंछ पीर की गली, मुगल रोड पर भारी बर्फबारी। लगातार बर्फबारी के कारण सड़क आम ट्रैफिक के लिए बंद है।

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी

दिल्ली में बारिश को लेकर पहले ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज शाम तक राजधानी में बारिश हो सकती थी, लेकिन सुबह-सुबह ही बारिश ने दिल्ली-नोएडा में दस्तक दे दी है। बारिश की वजह से आने वाले दो तीन दिन गलन वाली ठंड महसूस होगी। IMD ने आज सुबह से दोपहर तक हल्की बारिश के साथ 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान जताया था।

Next Story