Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्लीवासी आज पानी कर लें स्टोर, कल इस कारण से नहीं आएगा पानी...

Aryan
21 Jan 2026 12:45 PM IST
दिल्लीवासी आज पानी कर लें स्टोर, कल इस कारण से नहीं आएगा पानी...
x
दिल्ली के कई इलाकों में कल यानी गुरूवार को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। ऐसे में दिल्ली वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

नई दिल्ली। दिल्ली के कई प्रमुख इलाकों में कल यानी गुरूवार को पानी की आपूर्ति प्रभावित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा भूमिगत जलाशय और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों के वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम की वजह से यह फैसला लिया गया है। इस कारण से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है।

कई इलाकों में गुरूवार को पानी की सप्लाई रहेगी ठप

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के कई इलाकों में कल यानी गुरूवार को पानी की सप्लाई ठप रहेगी। इनमें डीडीए फ्लैट, कल्याण विहार, नांगलोई, जीएच - 12 पश्चिम विहार, मुंडका और आसपास की कॉलोनियां, हिरन कुडना, कमरुद्दीन नगर, निहाल विहार, रणहौला गांव, बक्करवाला, नांगलोई जेजेसी और कैंप, आर ब्लॉक ज्वालापुरी, राजधानी पार्क, फ्रेंड्स एन्क्लेव, कविता कॉलोनी, मोहन गार्डन समूह की कॉलोनियां, फिश मार्केट बूस्टर कमांड क्षेत्र की कॉलोनियां, विकास नगर समूह की कॉलोनियां, उत्तम नगर समूह की कॉलोनियां, मटियाला क्षेत्र, हस्तसाल, ढिचाऊंकलां, झरोदा गांव, गोपाल नगर समूह की कॉलोनियां, सैनिक एन्क्लेव और सभी आसपास की कॉलोनियां, छावला गांव, बडू सराय, उज्वा और दौलतपुर समेत अन्य कॉलोनी शामिल हैं।

जल बोर्ड के अधिकारी ने दी जानकारी

जल बोर्ड के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इलाके में भूमिगत जलाशय (यूजीआर) और बूस्टर पंपिंग स्टेशन की वार्षिक फ्लशिंग कार्यक्रम की वजह से ऐसा किया गया है। ऐसे में दिल्ली वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए दिल्ली जल बोर्ड ने लोगों से अपील की है कि वह अपनी आवश्यकता के मुताबिक पहले से ही पानी स्टोर करके रख लें।


Next Story