Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

DELHI: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने लगाएं गंभीर आरोप, बाबा हुआ फरार

Anjali Tyagi
24 Sept 2025 11:52 AM IST
DELHI: स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर यौन शोषण के आरोप, छात्राओं ने लगाएं गंभीर आरोप, बाबा हुआ फरार
x

नई दिल्ली। साउथ दिल्ली के वसंत कुंज स्थित एक नामी मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SIIM) में पढ़ने वाली छात्राओं ने छेड़छाड़ और अभद्र भाषा का आरोप लगाया है। आरोपी का नाम स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी है, जोकि दिल्ली कैंपस का संचालक था। लेकिन आरोपी अब भी फरार है। वहीं, इस दौरान पुलिस की जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि 4 अगस्त 2025 को श्री शृंगेरी मठ और उसकी संपत्तियों के एडमिनिस्ट्रेटर पी.ए. मुरली ने शिकायत दी थी कि स्वामी चैतन्यानंद ने शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट (SRISIIM) में पढ़ रही EWS स्कॉलरशिप पर PGDM कर रहीं छात्राओं के साथ गलत हरकतें की हैं।

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए, जिनमें से 17 ने सीधे-सीधे आरोप लगाए कि स्वामी उन्हें अश्लील मैसेज, गंदी भाषा और शारीरिक छेड़छाड़ करता था। छात्राओं ने ये भी कहा कि कुछ महिला फैकल्टी और एडमिन कर्मचारी उन्हें दबाव डालकर स्वामी की गलत मांगें मानने को कहती थीं।

केस हुआ दर्ज

शिकायत पर BNS की धारा 75(2)/79/351(2) में केस दर्ज किया गया। पुलिस ने CCTV फुटेज खंगाले, कई बार आरोपी के ठिकानों पर छापे भी मारे, लेकिन वो हाथ नहीं आया। साथ ही16 पीड़ित छात्राओं के बयान अदालत में मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए हैं।

एक वोल्वो कार भी की गई बरामद

जांच के दौरान इंस्टिट्यूट के बेसमेंट से एक वोल्वो कार बरामद हुई। गाड़ी पर फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट (39 UN 1) लगी थी। आरोप है कि स्वामी चैतन्यानंद अपना रसूख दिखाने के लिए इसी लाल रंग की फर्जी नंबर प्लेट लगी वोल्वो कार का इस्तेमाल करता था। इस मामले में एक और केस दर्ज किया गया है।

Next Story