Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिल्ली आतंकी हमला : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर में आठ ठिकानों पर छापा मारा, जानें छापे का मकसद

Aryan
1 Dec 2025 9:53 AM IST
दिल्ली आतंकी हमला : राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर में आठ ठिकानों पर छापा मारा, जानें छापे का मकसद
x
इस घटना के तुरंत बाद एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।

नई दिल्ली। दिल्ली आतंकी हमले के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जम्मू कश्मीर के आठ ठिकानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई दिल्ली आतंकी हमले के मामले में महत्वपूर्ण सुराग जुटाने के उद्देश्य से की जा रही है। जांच एजेंसी की एक टीम आज सुबह नदीगाम इलाके में पहुंची। जहां मौलवी इरफान के घर पर सर्च शुरू किया गया।

काजीगुंड समेत आठ ठिकानों पर छापा मारा

दिल्ली में हुए आतंकी हमले के मामले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड समेत आठ ठिकानों पर छापा मारा है। इन ठिकानों पर संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। एजेंसी का लक्ष्य इस हमले के पीछे किसी भी आतंकी गिरोह या व्यक्ति की संलिप्तता का पता लगाना और उन्हें न्याय के कटघरे में लाना है।

लाल किले के सामने हुआ था धमाका

दिल्ली के लाल किले के सामने हुए धमाके ने देश की राजधानी को हिलाकर रख दिया था। इस हमले में कई लोग हताहत हुए थे और इसने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर ला दिया था। इस घटना के तुरंत बाद एनआईए ने मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी और तब से वह लगातार संदिग्धों की पहचान और उन्हें पकड़ा जा रहा है।

Next Story