Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Delhi University: UG कोर्सों में पहले राउंड के तहत 69 कॉलेजों के 79 प्रोग्रामों के लिए 93,166 सीटें आवंटित, जानें कब होगी नए सत्र की शुरुआत

Shilpi Narayan
22 July 2025 7:30 PM IST
Delhi University: UG कोर्सों में पहले राउंड के तहत 69 कॉलेजों के 79 प्रोग्रामों के लिए 93,166 सीटें आवंटित, जानें कब होगी नए सत्र की शुरुआत
x
पहली कटऑफ लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी और 29 जुलाई से दाखिले शुरू होंगे।

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के लिए स्नातक (UG) कोर्सों में पहले राउंड के तहत 69 कॉलेजों के 79 प्रोग्रामों के लिए कुल 93,166 सीटें आवंटित की हैं। डीयू प्रशासन के मुताबिक, छात्र 23 जुलाई तक फीस जमा कर सकते हैं। इस दौरान वे सीट अपग्रेड का विकल्प भी चुन सकते हैं जबकि दूसरे राउंड की खाली सीटों की जानकारी 28 जुलाई को जारी की जाएगी। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत 1 अगस्त से प्रस्तावित है।

सेंट स्टीफंस कॉलेज इस राउंड में छात्रों की पहली पसंद

बता दें कि 80,015 छात्रों ने अपनी सीट को स्वीकार किया। वहीं 31,008 छात्रों के दाखिले कॉलेजों द्वारा स्वीकृत किए गए हैं। अब तक 17,702 छात्रों ने फीस जमा कर अपना दाखिला पक्का कर लिया है। दरअसल, इस राउंड में बीकॉम ऑनर्स, बीकॉम, बीए प्रोग्राम, राजनीति शास्त्र ऑनर्स, अंग्रेजी ऑनर्स और इतिहास ऑनर्स को लेकर छात्रों में सबसे ज्यादा उत्साह देखा गया है। एसआरसीसी, हिंदू कॉलेज, मिरांडा हाउस, हंसराज कॉलेज और सेंट स्टीफंस कॉलेज इस राउंड में छात्रों की पहली पसंद है।

पहली कटऑफ लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी

दिल्ली विश्वविद्यालय का नॉन कॉलेजिएट विमेंस एजुकेशन बोर्ड (NCWEB) भी UG दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इसकी पहली कटऑफ लिस्ट 28 जुलाई को जारी होगी और 29 जुलाई से दाखिले शुरू होंगे। इस साल 26 कॉलेजों में मौजूद NCWEB सेंटर्स के माध्यम से 15,190 सीटों पर दाखिले होंगे, जिनमें 9,000+ सीटें बीए और लगभग 6,000 सीटें बीकॉम के लिए निर्धारित हैं। इन कोर्सों में दाखिला 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर कटऑफ से होगा, जबकि नियमित कोर्सों में CUET स्कोर से प्रवेश दिया जा रहा है। आवेदन की अंतिम तारीख 25 जुलाई तय की गई है।

बोर्ड कम से कम 5 कटऑफ लिस्ट करेगा जारी

बता दें कि NCWEB में केवल दिल्ली की छात्राओं को प्रवेश मिलेगा और कक्षाएं शनिवार और रविवार को आयोजित होंगी। वहीं बोर्ड कम से कम 5 कटऑफ लिस्ट जारी करेगा। देशबंधु कॉलेज में इस साल से नया सेंटर शुरू किया गया है इन्फ्रास्ट्रक्चर की कमी की वजह से जीजस एंड मैरी कॉलेज ने अपना NCWEB सेंटर बंद कर दिया है जबकि NCWEB के प्रमुख सेंटर्स में मिरांडा हाउस, हंसराज, गार्गी, डीडीयू, आंबेडकर कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, भारती कॉलेज, पीजीडीएवी, कमला नेहरू, आर्यभट्ट, श्री अरबिंदो कॉलेज, रामानुजन, लेडी इरविन सहित कुल 26 कॉलेज शामिल हैं।

Next Story