Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

रात में रंगीन होगी दिल्ली! एक ऐसा मार्केट जो रात 10 बजे के बाद ही खुलेगा, जानें मामला

Aryan
28 July 2025 1:36 PM IST
रात में रंगीन होगी दिल्ली! एक ऐसा मार्केट जो रात 10 बजे के बाद ही खुलेगा, जानें मामला
x
दिल्ली में जल्द ही खाने के शौकीनों के लिए लेट नाइट मार्केट शुरू होने जा रहा है, देर रात तक ले सकते हैं जायके का स्वाद...

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली को जल्द ही अपना लेट नाइट फूड हब मिल सकता है, अब सरकार इंदौर के प्रतिष्ठित 56 दुकान मॉडल से प्रेरित होकर एनडीएमसी क्षेत्र में एक नाइट मार्केट शुरू करने की योजना बना रही है। यह मार्केट देर रात 10 बजे के बाद ही खुलेगा।

अधिकारियों ने कहा

अधिकारियों ने कहा कि कनॉट प्लेस और लोधी रोड को इस मार्केट के लिए प्रमुख स्थानों के रूप में देखा जा रहा है। यह मार्केट रात 10 बजे के बाद खुलेगा और इसमें दिल्ली के सबसे लोकप्रिय भोजनालयों द्वारा संचालित कुछ फूड ट्रक भी शामिल होंगे।

इंदौर के प्रतिष्ठित 56 दुकान मॉडल से मिली प्रेरणा

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जल्द ही अपना लेट नाइट फूड हब मिल सकता है, क्योंकि सरकार इंदौर के प्रतिष्ठित 56 दुकान मॉडल से प्रेरित होकर एनडीएमसी क्षेत्र में एक नाइट मार्केट शुरू करने की योजना बना रही है। इस मार्केट का उदेश्य निवासियों और पर्यटकों के लिए एक सुरक्षित नाइटलाइफ स्थान बनाना है।

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और एनडीएमसी सदस्य प्रवेश वर्मा ने योजना की पुष्टि की

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और एनडीएमसी सदस्य प्रवेश वर्मा ने योजना की पुष्टि करते हुए कहा कि हम दिल्ली के लोगों और पर्यटकों को एक सुरक्षित नाइटलाइफ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं और इसके लिए एक मजबूत योजना की तैयारी की जा रही है। साथ ही हमारा उद्देश्य दिल्ली में दिन की तरह ही रात को आकर्षक बनाना है। इस योजना ने कई व्यवसाय मालिकों का ध्यान आकर्षित किया है, जिन्हें लेकर युवा व्यवसायी भी उत्सुक हैं।



Next Story