
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DELHI: सांता क्लॉज...
DELHI: सांता क्लॉज वाली लाल टोपी लगाकर घूमतीं महिलाओं का मार्केट में विरोध, धर्म परिवर्तन का आरोप, आप ने उठाया मुद्दा

नई दिल्ली। दिल्ली में क्रिसमस डे से पहले ही विवाद की शुरू हो गया है। जहां हर साल क्रिसमस और न्यू इयर की धूम देखने को मिलती है तो वहीं इस बार क्रिसमस से पहले ही कुछ ऐसा हो गया जिसे लेकर सियासत शुरू हो गई है। दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश इलाके की मार्केट में कई महिलाएं सांता क्लॉज वाली लाल टोपी लगाकर त्योहार के बारे में लिखी जानकारी का पैम्प्लेट बांट रही थीं। तभी मार्केट में मौजूद लोगों ने इसपर आपत्ति जतानी शुरू कर दी।
धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे हैं
इतना ही नहीं, महिलाओं को मार्केट से जाने के लिए तक बोल दिया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं कई स्थानीय लोग कहते दिख रहे हैं कि यह अपने धर्म का पर्चा बांट रहे हैं और धर्म परिवर्तन करने की कोशिश कर रहे हैं इसके बाद उन्हें मार्केट से जाने को कह दिया जाता है।
वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है
इस पर साउथ ईस्ट के डीसीपी हेमंत तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला ईस्ट आफ कैलाश का है और यह अमर कॉलोनी थाना के अंतर्गत आता है। हालांकि लोग गलत तरीके से वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं जबकि वीडियो में ऐसा कुछ भी नहीं है कुछ लोग मार्केट में घूम रहे थे तो उन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा उन्हें अपने घर जाने को कहा जाता है। डीसीपी ने आगे कहा कि ईस्ट ऑफ कैलाश में स्थित गढ़ी में कथित झड़प के संबंध में तथ्यात्मक स्थिति रही है जो इस प्रकार है। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही कुछ पोस्टों के संदर्भ में, जिसमें अमर कॉलोनी पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आने वाले गढ़ी में कथित झड़प का उल्लेख है।
ये अंकल पूरे दिन पार्क में बैठकर जहर उगलते
इस घटना का वीडियो आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि लाजपत नगर में महिलाओं के साथ बदतमीजी की गई। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आपने देखे हैं ऐसे अंकल? मैं ऐसे हजारों अंकलों को जानता हूं जो भारत में धर्म के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, यहां क्रिसमस और सांता क्लॉज को गाली दे रहे हैं, मगर उनके बच्चे अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और यूरोप में खूब मेरी क्रिसमस करते हैं। इन जहर से भरे मां-बाप को डॉलर भेज रहे हैं और ये अंकल पूरे दिन पार्क में बैठकर जहर उगलते।




