Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश...मराठी भाषा विवाद को लेकर प्रदर्शन पर बोले सीएम, राज ठाकरे के नेताओं को किया डिटेन

Shilpi Narayan
8 July 2025 11:57 AM IST
जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश...मराठी भाषा विवाद को लेकर प्रदर्शन पर बोले सीएम, राज ठाकरे के नेताओं को किया डिटेन
x
सीएम फडणवीस ने दावा किया कि यह लोग जान बूझकर ऐसे मार्ग चुन रहे थे, जिससे बवाल हो।

मुंबई। मराठी भाषा को लेकर विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया है। वहीं इसको लेकर देश में सियासी घमासान मचा है जबकि आज महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) और कई मराठी भाषा संगठनों का प्रदर्शन था। हालांकि इसकी अनुमति नहीं दी गई। इस वजह से पहले राज ठाकरे के मनसे के नेताओं को डिटेन किया गया और अब प्रदर्शन स्थल पर आए प्रदर्शनकारियों को भी हिरासत में लिया गया है।

जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश

बता दें कि इसको लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि यह लोग जान बूझकर ऐसे मार्ग चुन रहे थे, जिससे बवाल हो। दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम फडणवीस ने कहा कि मैंने पुलिस से पूछा कि अनुमति क्यों नहीं दी गई? मार्ग के बारे में चर्चा हुई। लेकिन वे जानबूझकर ऐसा मार्ग मांग रहे थे जिससे टकराव हो। उन्हें मार्च का नियमित मार्ग बताया गया। हालांकि उन्होंने मना कर दिया और अनुमति नहीं दी गई। वहीं सीएम ने आगे कहा कि जानबूझकर कानून व्यवस्था को बाधित करने की कोशिश की।

मार्च के लिए कोई खास मार्ग मांगना गलत-सीएम

सीएम फडणवीस ने आगे कहा कि मार्च के लिए कोई खास मार्ग मांगना गलत है। अगर कानून व्यवस्था का मुद्दा है तो यह सही नहीं है। पांच संगठन मुंबई में मार्च निकालने की बात भी कर रहे थे। अगर वे कल मार्ग पर चर्चा भी करते हैं तो तुरंत अनुमति दे दी जाएगी, लेकिन यह कहना सही नहीं है कि यही मार्ग है जो हम चाहते हैं और यही हम चाहते हैं। उन्हें मार्ग बदलने के लिए कहा गया लेकिन उन्होंने नहीं सुना।

Next Story