Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Noida में छाया डेंगू का खतरा! चार दिन में मिले 53 नए मरीज, मामलों की संख्या 419 पर पहुंची

Anjali Tyagi
4 Oct 2025 8:30 PM IST
Noida में छाया डेंगू का खतरा! चार दिन में मिले 53 नए मरीज, मामलों की संख्या 419 पर पहुंची
x
स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रभावित इलाकों में एंटी-लार्वा स्प्रे और फॉगिंग की जा रही है।

नोएडा। नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले में डेंगू ने अपना कहर बरसाया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार दिनों में डेंगू के 53 नए मामले सामने आए हैं। इन मरीजों के घरों और आसपास के इलाकों में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया गया है, ताकि मच्छरों पर काबू पाया जा सके। मलेरिया विभाग की अधिकारी श्रुति कीर्ति वर्मा ने जानकारी दी कि 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच इन नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या 419 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य टीम हुई अलर्ट

बता दें कि इस स्थिति को स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से ले रहा है। लगातार स्वास्थ्य कर्मियों की टीम लगातार निगरानी कर रही है। जिन क्षेत्रों में मरीजों की पहचान हो रही है, वहां विशेष रूप से फॉगिंग और एंटी-लार्वा स्प्रे कराया जा रहा है। इतना ही नहीं, कई मामलों में मरीजों के दफ्तरों से भी संपर्क साधा गया है और वहां भी मच्छरों को खत्म करने के लिए छिड़काव किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास पानी जमा न होने दें, क्योंकि डेंगू फैलाने वाला एडीज मच्छर साफ पानी में पनपता है।

डेंगू के सामान्य लक्षण

- अचानक और तेज़ बुखार (40°C या 104°F तक)।

- तेज़ सिरदर्द।

- आंखों के पीछे दर्द, जो आंखों के हिलने पर बढ़ सकता है।

- जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियों में गंभीर दर्द।

- मतली (जी मिचलाना) और उल्टी।

- भूख न लगना।

- शरीर पर लाल चकत्ते।

- थकान।

- सूजी हुई ग्रंथियां।

डेंगू से कैसे करें बचाव

- मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखें।

- अपने घर में या आसपास कहीं भी पानी जमा न होने दें। कूलर, गमले, पुराने टायर और अन्य बर्तनों में जमा पानी को नियमित रूप से बदलते रहें।

- पूरी आस्तीन वाले कपड़े और फुल पैंट पहनकर खुद को मच्छरों के काटने से बचाएं।

- मच्छरों को दूर रखने के लिए कॉइल, लिक्विड, और रिपेलेंट स्प्रे का उपयोग करें।

- दरवाजों और खिड़कियों पर जाली या स्क्रीन लगाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें।

- अगर आप ऐसे इलाके में जा रहे हैं जहाँ डेंगू का खतरा है, तो अतिरिक्त सावधानी बरतें।

Next Story