Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

घने कोहरे ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त! 50 से अधिक वाहन आपस में टकराए, दो की मौत, कई घायल

Aryan
19 Jan 2026 9:36 AM IST
घने कोहरे ने जनजीवन को किया अस्त-व्यस्त! 50 से अधिक वाहन आपस में टकराए, दो की मौत, कई घायल
x
यूपी-पंजाब सहित कई राज्यों में हादसों में 70 से ज्यादा घायल हो गए हैं, जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है

नई दिल्ली। घने कोहरे ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। देश के अलग-अलग मुख्य मार्गों पर धुंध के चलते 50 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोगों की मौत हुई है। वही पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने से ठंड बढ़ गई है। सुबह स्कूल जा रहे बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा।

सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। पहाड़ी इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों तक कोहरे और ठंड के बने रहने की चेतावनी दी है, जिससे हालात और चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। कश्मीर और लद्दाख में कई जगह तापमान माइनस में दर्ज किया गया, वहीं पंजाब के अमृतसर में तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से रविवार को पहाड़ों पर कई जगह बारिश के साथ बर्फबारी हुई और मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलती रहीं। हरियाणा, दिल्ली से लेकर बिहार, पश्चिमी राजस्थान और सौराष्ट्र तक घना कोहरा छाया रहा। पंजाब में अमृतसर, दिल्ली में सफदरजंग, उत्तर प्रदेश में हिंडन, कानपुर और बरेली वायुसेना स्टेशन और आजमगढ़ और गुजरात के सूरत में दृश्यता शून्य रही।

तीन रोडवेज बस समेत 50 से अधिक वाहन एक दूसरे से भिड़ गए

हरियाणा के नूंह में कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे पर कोहरे के कारण पांच वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग में दो लोग जिंदा जल गए। यूपी के अमरोहा में दिल्ली-मुरादाबाद हाईवे पर दो घंटे में तीन रोडवेज बस समेत 50 से अधिक वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। नूंह में एक्सप्रेसवे पर जब एक वाहन ने अचानक ब्रेक लगाया तो उसके पीछे पांच वाहन आपस में टकराते चले गए। इसमें एक डंपर और कंटेनर में भीषण आग गई और उसमें फंसे खलासी और ड्राइवर जिंदा जल गए।

यूपी-पंजाब सहित कई राज्यों में हादसों में 70 से ज्यादा घायल

देशभर में कई जगह हादसे हुए। यूपी के बरेली में बस समेत कई वाहनों की टक्कर में दो लोगों की जान चली गई और 24 घायल हुए। शाहजहांपुर में 7 लोग, बागपत में 8 और लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रेलर की टक्कर में 30 लोग घायल हो गए। पंजाब के बठिंडा में बस-ट्रक में भिड़ंत से दो की मौत हो गई। हरियाणा के अंबाला में हादसे में पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल हुई है। असम में पीएसी की गाड़ी के डिवाइडर से टकराई, आठ जवान घायल हो गए।

Next Story