Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

महिला आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाने के मामले में डिप्टी सीएम अजित पवार का यूटर्न! संजय राउत ने पूछा- कहां गया अनुशासन

Anjali Tyagi
5 Sept 2025 5:13 PM IST
महिला आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाने के मामले में डिप्टी सीएम अजित पवार का यूटर्न! संजय राउत ने पूछा- कहां गया अनुशासन
x
अजीत पवार ने कहा कि अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं

मुंबई। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का सोशल मीडिया पर इन दिनों एक एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वे वीडियो कॉल में पर एक महिला आईपीएस अधिकारी को फटकार लगाते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद वे विपक्षी दलों के निशाने पर आ गए हैं। उस घटना को लेकर अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया अंकाउट् एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है।

उप-मुख्यमंत्री अजीत पवार का ट्वीट

जानकारी के मुताबिक उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें लिखा है कि 'सोलापुर में पुलिस अधिकारियों के साथ मेरी बातचीत से संबंधित कुछ वीडियो की ओर मेरा ध्यान आकर्षित हुआ है। मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े। मैं अपने पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं जो विशिष्टता और साहस के साथ सेवा करती हैं, का बहुत सम्मान करता हूं और मैं कानून के शासन को सबसे ऊपर रखता हूं। मैं पारदर्शी शासन के लिए और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध हूं कि रेत खनन समेत हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए।'

विपक्ष के नेताओं ने साधा निशाना

बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने इस मामले में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्हें सरकार में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। संजय राउत का यह बयान उस वीडियो के सामने आने के बाद आया है, जिसमें अजित पवार एक महिला आईपीएस अधिकारी को वीडियो कॉल पर फटकार लगाते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला सोलापुर जिले में अवैध बालू की खुदाई से जुड़ा है।

Next Story