Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ममता सरकार पर पलटवार! कहा- अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलने से रोक नहीं पाएंगी

Aryan
26 Nov 2025 3:47 PM IST
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ममता सरकार पर पलटवार! कहा- अब पश्चिम बंगाल में कमल खिलने से रोक नहीं पाएंगी
x
ममता बनर्जी ने एसआईआर के विरोध में बनगांव में रैली निकाली था

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने SIR मामले बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मुझ पर हमला करने की कोशिश की गई तो मैं पूरे देश में बीजेपी की नींव हिला दूंगी। उनके इस बयान से राजनीति में सियासी हंगामा मच गया है। इसी कड़ी में यूपी की डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि वो अब बंगाल को बचा नहीं पाएंगी।

डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ममता बनर्जी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी की ही सरकार बनेगी। बता दें कि इस बात से ममता अब भयभीत हो गई हैं। मौर्य ने आगे कहा कि ममता बनर्जी अब पश्चिम बंगाल को बचा नहीं पाएंगी। वहां पर भी अब कमल खिलने वाला है। ये सब यह उनकी घबराहट का नतीजा है।

ममता ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट फिक्स करने का लगाया आरोप

दरअसल पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार एसआईआर को लेकर है। ममता ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट फिक्स करने का आरेप लगाया है। उन्होंने इस पूरी प्रक्रिया में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि एसआईआर के नाम पर लोगों को डराया जा रहा है।

गौरतलब है कि कल ममता बनर्जी ने एसआईआर के विरोध में बनगांव में रैली निकाली था, जहां बीजेपी पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि अगर बीजेपी ने बंगाल में उन पर हमला करने की कोशिश की तो वो पूरे भारत में बीजेपी की नींव हिला देंगी।

Next Story