
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- देसी गर्ल प्रियंका...
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपकमिंग फिल्म 'वाराणसी' के इवेंट में लगाए चार चांद! महेश बाबू की तारीफों के बांधे पूल...

मुंबई। साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एस.एस. राजामौली ने हैदराबाद में भव्य ‘ग्लोबट्रॉटर’ इवेंट का आयोजन किया। जिसमें महेश बाबू और प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म के टाइटल ‘वाराणसी’ का रिवील किया गया। उसके बाद से सोशल मीडिया पर लगातार इस इवेंट की चर्चा में हो रही है। कभी फैंस महेश बाबू की तारीफें कर रहे हैं तो कभी प्रियंका के देसी लुक की सराहना करते नहीं थक रहे।
इवेंट में प्रियंका चोपड़ा ने शानदार अंदाज में व्हाइट हैवी-वर्क लहंगा पहनकर एंट्री की। उन्होंने मैचिंग ज्वेलरी, बालों में चोटी और माथे पर बिंदी के साथ अपने लुक को पूरा किया।
स्टेज पर आते ही उन्होंने सबसे पहले नमस्ते किया और कहा कि ये वो धरती है जहां वापस आकर मैं बहुत खुश हूं। तेलुगू सिनेमा में काम करने का असली मजा तब आता है जब आप इंडस्ट्री के ग्रेट्स के साथ काम करते हैं।
बता दें कि 'वाराणसी' के साथ प्रियंका चोपड़ा लगभग 6 साल बाद भारतीय सिनेमा में वापसी कर रही हैं। इस मौके पर उन्होंने अपने को-स्टार महेश बाबू की जमकर तारीफ की। प्रियंका ने कहा कि आप और आपका खूबसूरत परिवार- नम्रता और सितारा ने मुझे ऐसा महसूस करवाया कि हैदराबाद मेरा घर है। इसके लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।
प्रियंका ने कार्यक्रम के दौरान हिंदी में बात की और दर्शकों से एक खास वादा भी किया। उन्होंने कहा कि मुझे अभी तेलुगू नहीं आती, लेकिन वादा करती हूं कि अगली बार जब यहां आऊंगी, तो तेलुगू बोलते हुए नजर आऊंगी।




