
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- DGCA ने INDIGO पर...
DGCA ने INDIGO पर लगाया 22.2 करोड़ जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। DGCA ने आज इंडिगो पर 22.2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। इंडिगो द्वारा पिछले महीने बड़ी संख्या में फ्लाइट्स कैंसिल करने के मामले में डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनी के खिलाफ ये कार्रवाई की है, जिसकी वजह से देश भर में लाखों यात्रियों को कई तरह की भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ा था। वहीं इंडिगो ने पिछले साल 2 दिसंबर से लेकर 10 दिसंबर तक 5000 से भी ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल की थी।
इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स देरी से ऑपरेट की गईं
इसके अलावा, इंडिगो की सैकड़ों फ्लाइट्स काफी देरी से ऑपरेट की गईं। डीजीसीए ने अपने बयान कहा कि इंडिगो के खिलाफ ये कार्रवाई एयरलाइन कंपनी की ऑपरेशनल नाकामियों की समीक्षा के बाद की गई है, जिससे यात्रियों को बड़े पैमाने पर परेशानी हुई थी। डीजीसीए ने देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी पर 68 दिनों के लिए हर दिन 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है, इसके साथ ही इंडिगो पर 1.80 करोड़ रुपये का अलग से जुर्माना लगाया है। जिससे कंपनी पर लगाया गया कुल जुर्माना 22.2 करोड़ रुपये हो गया।
10 प्रतिशत फ्लाइट्स कम करने का आदेश दिया था
डीजीसीए ने दिसंबर में ही इंडिगो के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाते हुए कंपनी द्वारा ऑपरेट की जाने वाली कुल फ्लाइट्स में से 10 प्रतिशत फ्लाइट्स कम करने का आदेश दिया था। 8 दिसंबर को केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने राज्यसभा को इस मामले में जानकारी दी थी कि उच्च न्यायालय के आदेश के बाद तैयार किए गए उड़ान ड्यूटी समयसीमा (FDTL) संबंधी नए मानकों में कुल 22 एफडीटीएल दिशानिर्देश थे, जिनमें से 15 को 1 जुलाई 2025 से और बाकी 7 को 1 नवंबर 2025 से लागू किया गया था।




