
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- धर्मेंद्र ने अपनी...
धर्मेंद्र ने अपनी पुश्तैनी जायदाद अपने बच्चों को न देकर इन्हें दी, जानें कौन हैं वो

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिवंगत धर्मेंद्र ने फिल्मी दुनिया में ऊंची मुकाम हासिल करने के साथ ही लोगों के दिलों में भी खास जगह बनाई थी। धर्मेंद्र को सिनेमा जगत के कलाकार और उनके फैन्स कभी नहीं भूला सकते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में पहचान बनाई थी। लेकिन धर्मेंद्र के निधन के बाद भी उनके बच्चों में जायदाद को लेकर कोई अनबन नहीं हो रही है। जानकारी के अनुसार, उनके बच्चों को पंजाब में धर्मेंद्र की पुश्तैनी जायदाद नहीं मिलेगी।
धर्मेंद्र ने किसी और को दी थी पुश्तैनी जमीन
दरअसल धर्मेंद्र ने करोड़ों की जमीन अपने जीवित रहते हुए ही किसी और को दे दी थी। बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म अपनी मां के गांव नसराली में हुआ था। धर्मेंद्र का पालन-पोषण इसी गांव में हुआ था। उस गांव में उनके पिता की भी जमीन थी लेकिन जब धर्मेंद्र सब छोड़कर 1950 में मुंबई आ गए थे। उस वक्त उनके चचेरे भाइयों और उनके बेटों ने उनकी जमीन का ध्यान रखा रखा था। जानकारी के मुताबिक, अभी इस जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपये है।
अपने भतीजे को दी थी जमीन
बता दें कि 2015 में धर्मेंद्र जब अपने गांव गए थे तो उन्होंने पुश्तैनी जमीन अपने भतीजे को दे दी थी। क्योंकि वो सालों से उसकी देखभाल कर रहे थे। इस मामले में भूटा सिंह देओल ने एक खास बातचीत में बताया कि धर्मेंद्र मेरे पिता मंजीत सिंह के कजिन थे। वो आखिरी बार 2019 में गांव आए थे। उस समय उनके बेटे सनी देओल ने गुरदासपुर से संसदीय चुनाव लड़ा था। मैंने भी गुरदासपुर में उनका कैंपेन किया था। उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र ने 19 कनाल और तीन मरला जमीन उनके पिता मंजीत सिंह और अंकल शिंगारा सिंह के नाम कर दी थी।




