
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- धर्मेंद्र की एक्टिंग...
धर्मेंद्र की एक्टिंग देख रो पड़े लोग, अमिताभ के नाती अगस्त्य ने किया इंप्रेस, जानें कैसा है फिल्म 'इक्कीस' का पहला रिव्यू आउट

मुंबई। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म 'इक्कीस' की स्पेशल स्क्रीनिंग 29 दिसंबर 2025 को मुंबई में हुई। जिसमें सनी देओल, सलामन खान समेत कई बड़े स्टॉर्स पहुंचे। जिसके बाद सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म के पहले रिव्यू की हो रही है, जिसे मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने शेयर किया है। उनके मुताबिक, यह फिल्म सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि दिल से जुड़ी एक भावना है।
मुकेश छाबड़ा ने की तारीफ
मुकेश छाबड़ा ने सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ की और इसे "दिल से बनी फिल्म" बताया। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि अभी-अभी इक्किस देखी दिल से बनी एक बेहतरीन फिल्म। कोमल, सच्ची कहानी जो फिल्म खत्म होने के बाद भी लंबे समय तक दिल को छू जाती है। धर्मेंद्र सर… क्या गजब का व्यक्तित्व, क्या गहराई! अगर यह आपकी आखिरी फिल्म है, तो यह वाकई दिल तोड़ देने वाला है । आपने हमें कुछ बेहद भावुक और महत्वपूर्ण दिया है। आपकी कमी महसूस होगी।
अगस्त्य नंदा और जयदीप अहलावत को भी सराहा
उन्होंने आगे लिखा कि जयदीप मुझे इसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, और मुझे यह देखकर खुशी हुई। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया का हार्दिक स्वागत-दोनों पर्दे पर बेहद खूबसूरत लगे। प्यारी आंखें, मनमोहक केमिस्ट्री। अगस्त्य की मासूमियत और ईमानदारी वाकई चमक उठी।
लोगों की प्रतिक्रिया
फिल्म में धर्मेंद्र के भावनात्मक प्रदर्शन को देख स्क्रीनिंग में मौजूद सनी देओल, बॉबी देओल और सलमान खान जैसे सितारे अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पाए। फिल्म देखने के बाद बिग बी ने भी अपने नाती अगस्त्य के काम पर गर्व महसूस किया और कहा कि पर्दे पर उनसे नजरें हटाना मुश्किल था।
फिल्म इस दिन होगी रिलीज
'इक्कीस' 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को आने वाली थी। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल (अगस्त्य नंदा) की बायोपिक है। धर्मेंद्र ने फिल्म में उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल की भूमिका निभाई है।




