Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

89 साल का उम्र में धर्मेंद्र का ऐसा जज्बा! आख‍िरी फ‍िल्म में जिद कर किया डांस सीन, उठने में हो रही थी तकलीफ, मगर रात 3 बजे...

Anjali Tyagi
7 Jan 2026 2:30 PM IST
89 साल का उम्र में धर्मेंद्र का ऐसा जज्बा! आख‍िरी फ‍िल्म में जिद कर किया डांस सीन, उठने में हो रही थी तकलीफ, मगर रात 3 बजे...
x

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ हाल ही में रिलीज हुई है। बता दें कि नवंबर में 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' के सेट से उनकी मेहनत और जुनून का एक भावुक किस्सा सामने आया है। कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में साझा किया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान धर्मेंद्र ने शारीरिक कष्ट के बावजूद हार नहीं मानी। इस फिल्म के लिए डांस स्टेप्स उन्होंने रात के 3 बजे सीखे।

रात 3 बजे की शूटिंग

हाल ही में कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दिल छू लेने वाला किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि एक कव्वाली सीक्वेंस की शूटिंग रात 2:30-3 बजे तक चल रही थी। टीम ने धर्मेंद्र को कहा कि उन्हें सिर्फ थोड़ा-सा मूवमेंट करना है, जो उनके लिए कम्फर्टेबल हो। लेकिन धर्मेंद्र ने पूछा, ‘बाकी लड़के क्या कर रहे हैं?’ जब उन्हें बताया गया कि दूसरे डांसर्स एक-दूसरे के कंधों पर हाथ रखकर लेग स्टेप कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, ‘मैं ये क्यों नहीं कर सकता?’

विजय गांगुली ने आगे कहा वे बैठे थे क्योंकि बार-बार उठना उनके लिए मुश्किल था। फिर भी वे उठे और स्टेप्स करने पर जोर दिया। हमने उन्हें कई रिटेक्स से रोकने की कोशिश की क्योंकि ये उनके लिए शारीरिक रूप से थकाने वाला होता, लेकिन उनके मन में था कि वे 100 प्रतिशत दें। उन्हें लगता था कि कोई यह न सोचे कि वे नहीं कर सकते। उन्होंने किया तो हर कोई हैरान था। हर किसी ने कहा- वाह, ये तो कमाल है!

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस'

बता दें कि 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म, जो श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है, 1971 के युद्ध में शहीद हुए सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म में अगस्त्य नंदा ने अरुण खेत्रपाल का रोल निभाया है, जबकि धर्मेंद्र ने उनके पिता ब्रिगेडियर एम.एल. खेत्रपाल का किरदार किया है। जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया, सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी इसमें नजर आए हैं।

Next Story