Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

टीटीवी दिनाकरन की पार्टी AMMK ने छोड़ा NDA गठबंधन

DeskNoida
3 Sept 2025 11:30 PM IST
टीटीवी दिनाकरन की पार्टी AMMK ने छोड़ा NDA गठबंधन
x
कड्डुमन्नारकोइल (कड्डुमन्नारकोइल) में पत्रकारों से बातचीत में दिनाकरन ने कहा: "यह आंदोलन (AMMK) कुछ लोगों के विश्वासघात के खिलाफ शुरू हुआ था। हमने सोचा था कि वे बदलेंगे या बदले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि उन्हें अपने कंधों पर उठाकर चलें। हमने कई महीनों तक इंतजार किया कि दिल्ली (बीजेपी) में बैठे लोग कोई अच्छा निर्णय लेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा।"

तमिलनाडु की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीटीवी दिनाकरन के नेतृत्व वाली अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम (AMMK) ने बुधवार को एनडीए गठबंधन से बाहर निकलने की घोषणा कर दी। दिनाकरन ने इसका कारण "विश्वासघात" बताया।

AIADMK के बाद दूसरी पार्टी ने छोड़ा NDA

AMMK एनडीए से अलग होने वाली दूसरी पार्टी बन गई है। इससे पहले, AIADMK के निष्कासित नेता ओ. पन्नीरसेल्वम ने भी हाल ही में अपने गुट को एनडीए से बाहर कर लिया था।

दिनाकरन का बयान

कड्डुमन्नारकोइल (कड्डुमन्नारकोइल) में पत्रकारों से बातचीत में दिनाकरन ने कहा: "यह आंदोलन (AMMK) कुछ लोगों के विश्वासघात के खिलाफ शुरू हुआ था। हमने सोचा था कि वे बदलेंगे या बदले जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हम इतने मूर्ख नहीं हैं कि उन्हें अपने कंधों पर उठाकर चलें। हमने कई महीनों तक इंतजार किया कि दिल्ली (बीजेपी) में बैठे लोग कोई अच्छा निर्णय लेंगे, लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा।"

उन्होंने आगे कहा— "हम NDA छोड़ रहे हैं। दिसंबर में हम अपने आगे की रणनीति का ऐलान करेंगे।"

नामों का खुलासा नहीं

दिनाकरन ने अपने बयान में किसके खिलाफ यह आरोप है, इसका खुलासा नहीं किया।

तमिलनाडु में NDA की स्थिति

गौरतलब है कि तमिलनाडु में NDA की अगुवाई AIADMK कर रही है, लेकिन लगातार सहयोगी दलों के बाहर निकलने से भाजपा की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है।

Next Story