Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

धोनी देंगे CSK की भलाई के लिए जडेजा की कुर्बानी...पूर्व क्रिकेटर के बयान से इस बात की मची खलबली, जडेजा इंस्टा अकाउंट गायब होने से अटकलें तेज

Shilpi Narayan
10 Nov 2025 2:28 PM IST
धोनी देंगे CSK की भलाई के लिए जडेजा की कुर्बानी...पूर्व क्रिकेटर के बयान से इस बात की मची खलबली, जडेजा इंस्टा अकाउंट गायब होने से अटकलें तेज
x

नई दिल्ली। IPL 2026 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। वहीं कई खिलाड़ियों को लेकर अलग-अलग अटकलें लगाई जा रही हैं। यहां तक कि कहा जा रहा कि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा CSK छोड़ने वाले हैं। इन अटकलों के बीच जडेजा का इंस्टा अकाउंट इंटरनेट से गायब हो गया है। इस बीच संजू सैमसन के ट्रेड को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ा बयान दिया है।

खिलाड़ियों के रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवंबर को

वहीं आईपीएल के इतिहास का सबसे हाई-प्रोफाइल ट्रेड अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान रॉयल्स की फ्रेंचाइजी अपने कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन को ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और सैम करन के बदले चेन्नई सुपर किंग्स के साथ ट्रेड करने के लिए तैयार है। IPL 2026 के लिए खिलाड़ियों के रिटेन करने की डेडलाइन 15 नवंबर है। पूर्व क्रिकेटर को यह भी लगता है कि सैमसन आने वाले समय में CSK के कप्तान बन सकते हैं। कैफ ने आगे कहा कि अगर सैमसन के CSK में शामिल होने की संभावना है, तो काफी फोन कॉल्स आएंगे। संजू ने जरूर फोन किया होगा।

खिलाड़ी के दम पर ट्रॉफी नहीं जीत सकती

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि धोनी के लिए टीम को जीत दिलाना सबसे बड़ा लक्ष्य है। अगर वह दोबारा खेलने आते हैं, तो वह सोच रहे होंगे कि पिछले साल सीएसके 10वें स्थान पर रही थी। वह एक स्वाभिमानी व्यक्ति हैं; इसलिए उनका सबसे बड़ा लक्ष्य टीम को एक और ट्रॉफी जिताना होगा। कोई भी टीम किसी एक खिलाड़ी के दम पर ट्रॉफी नहीं जीत सकती। उन्होंने आगे कहा कि अगर टीम की भलाई के लिए जडेजा की कुर्बानी देनी पड़े, तो धोनी ऐसा करेंगे। लोग कहते हैं कि धोनी दोस्ती के आधार पर काम करते हैं और ऐसा करते हैं, जिससे उन्हें कुछ अतिरिक्त मौके मिलते हैं।

धोनी सीएसके को चलाते हैं

उन्होंने कहा कि लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका जीत से ध्यान हट जाता है। उनका लक्ष्य सीएसके को चैंपियन बनाना है। इसलिए अगर जरूरत पड़ी तो वह जडेजा को छोड़ देंगे। अगर धोनी को लगेगा कि उन्हें टीम के लिए कोई बेहतर विकल्प मिल सकता है, तो वह फैसला लेंगे। संजू ने सीएसके से, या शायद धोनी से, बात की होगी। देखिए, धोनी टीम चलाते हैं और अगर सीएसके इस बार संजू को चाहता है, तो वह इस टीम के फ्यूचर कैप्टन भी हो सकते हैं। इसका मतलब यह भी है कि यह धोनी का आखिरी साल हो सकता है। कैफ ने इस दौरान कहा कि सैमसन ने धोनी से फोन पर बात की होगी क्योंकि वह दिग्गज विकेटकीपर हैं और वही सीएसके को चलाते हैं।

सीएसके छोड़ने की अटकलों के बीच जडेजा का इंस्टा अकाउंट गायब

हालांकि जडेजा के सीएसके छोड़ने के अटकलों के बीच उनका इंस्टा अकाउंट गायब हो चुका है। सोमवार को जडेजा का अकाउंट इंटरनेट पर नहीं मिला, जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं। अकाउंट के गायब होने का कारण फिलहाल पता नहीं चला है, लेकिन प्रशंसक इसे उनके आईपीएल के भविष्य को लेकर चल रहे सस्पेंस से जोड़ रहे हैं।

Next Story