Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई , इसके बावजूद फिल्म को करोड़ों का लॉस, जानें वजह

Aryan
31 Dec 2025 1:40 PM IST
धुरंधर की बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई , इसके बावजूद फिल्म को करोड़ों का लॉस, जानें वजह
x
निर्माता आदित्य धर की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए धुंआधार कमाई कर रही है।

मुंबई। फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होने के बाद से ही दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। लोगों को इसकी कहानी बहुत इम्प्रेस कर रही है, जिसका असर बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन पर दिख रहा है। निर्माता आदित्य धर की 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए धुंआधार कमाई कर रही है। रणवीर सिंह का किरदार तो सबको पसंद आया ही, लेकिन फिल्म के सबसे खास किरदार अक्षय खन्ना रहे, जिनकी अभिनय की तारीफ चारो तरफ हो रही है। लेकिन फिर भी धुरंधर को नुकसान झेलना पड़ा है। दरअसल, फिल्म को मिडिल ईस्ट देशों में बैन कर दिया गया था। इस वजह से फिल्म को करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा था। इस कड़ी में धुंरधर के डिस्ट्रिब्यूटर प्रणब कपाड़िया ने जानकारी दी।

लगभग 90 करोड़ का लॉस

धुंरधर के डिस्ट्रिब्यूटर प्रणब कपाड़िया के मुताबिक, बैन की वजह से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है। प्रणब ने कहा कि उनके हिसाब से लगभग 90 करोड़ का बॉक्स ऑफिस को लॉस हुआ है। क्योंकि ट्रेडिशनली एक्शन फिल्में मिडिल ईस्ट में अच्छा परफॉर्म करती हैं। इसीलिए वहां पर फिल्में जरुर रिलीज होनी चाहिए थी।

हमें किसी देश के व्यूज, रूल्स को देनी होती है इज्जत

आगे उन्होंने कहा, 'इसी के साथ हमें किसी देश के व्यूज, रूल्स और रेगुलेशन की इज्जत करनी होती है। क्योंकि उनके पास अपनी वजहें होती हैं। हमारी पहली फिल्म नहीं है जो मिडिल ईस्ट देशों में बैन हुई है। फाइटर भी वहां पर रिलीज नहीं हुई थी, इसके साथ कई और फिल्म पर बैन लगा था। हमने पूरी कोशिश की कि यह फिल्म वहां रिलीज हो जाए, लेकिन धुरंधर को गल्फ में ऑडियंस नहीं मिली, कहीं और मिल गई।

इन जगहों पर नहीं हुई धुरंधर रिलीज

बता दें कि धुरंधर पाकिस्तान के साथ बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरेबिया और UAE में रिलीज नहीं हुई, जबकि इन देशों में इंडियन फिल्मों के लिए अच्छा बाजार है। हालांकि, इसके बावजूद धुरंधर ने ग्लोबली 1100 करोड़ की कमाई कर ली है।

Next Story