Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग अपने 'तलाक' को 'राइज एंड फॉल' में किया था यूज? अर्जुन बिजलानी ने दिया जबाव

Anjali Tyagi
18 Oct 2025 12:27 PM IST
क्या धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल संग अपने तलाक को राइज एंड फॉल में किया था यूज? अर्जुन बिजलानी ने दिया जबाव
x
अर्जुन बिजलानी ने कहा था कि धनश्री ने अपनी निजी जिंदगी और पूर्व पति युजवेंद्र चहल के बारे में कई चौंकाने वाले बयान दिए।



मुंबई। धनश्री वर्मा रियलिटी शो ''राइज एंड फॉल' में अक्सर अपने पूर्व पति युजवेंद्र चहल के साथ हुए तलाक को लेकर बात करती हुई नजर आती थी।वो अर्जुन बिजलानी के साथ बातचीत में अपने रिश्ते के बारे में भावुक हो गईं थीं। इस बातचीत के दौरान धनश्री ने अपने तलाक को लेकर कई बातें बताईं और इस पर अर्जुन बिजलानी ने उनकी हिम्मत की सराहना करते हुए उन्हें गले लगा लिया। अब जब अर्जुन राइज़ एंड फॉल के विनर बन गए हैं, तो उन्होंने इस घटना के बारे में खुलकर बात की है। अर्जुन बिजलानी ने कहा था कि धनश्री ने अपनी निजी जिंदगी और पूर्व पति युजवेंद्र चहल के बारे में कई चौंकाने वाले बयान दिए, जिससे कुछ लोगों को लगा कि वह गेम के लिए अपने तलाक का इस्तेमाल कर रही हैं।


बता दें कि हाल ही में शो जीतने का बाद अर्जुन बिजलानी ने एक इंटरव्यू में बताया, "वह रो रही थीं और अपनी पिछली जिंदगी के बारे में कुछ बातें बता रही थीं। मैं उनकी बात सुन रहा था और शांति से अपनी राय दी क्योंकि यह एक नॉर्मल बातचीत थी। मैंने खेल के लिए कुछ नहीं किया। मेरे लिए, यह इम्पेथी का पल था। उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की, मैं ऐसा कभी नहीं करता।"


अर्जुन ने आगे कहा, "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं कि कंप्टीटीव माहौल में भी, हम इंसान ही हैं। परवाह दिखाने को कमजोरी नहीं समझना चाहिए। उसने काफ़ी कुछ कहा पार्टियों के बारे में और भी बहुत कुछ। मैं समझना चाहता हूं कि लड़कों का हैंग आउट करना और पार्टी करना इतना टैबू क्यों है? अगर वह झूठ भी बोल रही थी या खेल के लिए ऐसा कर रही थी, तो मुझे कैसे पता चलेगा? मैं तो बस लिहाज दिखा रहा था।"


धनश्री अक्सर राइज एंड फॉल में अपने एक्स हसबैंड चहल के बारे में बात करती थीं। एक एपिसोड में, उन्होंने अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की, अपनी सगाई, शादी और आखिरकार अलग होने के बारे में डिटेल में बताया था। एक्टर अर्जुन बिजलानी से बात करते हुए, धनश्री ने कहा था, "यह प्यार और अरेंज मैरिज दोनों था। इसकी शुरुआत एक अरेंज मैरिज के रूप में हुई थी। असल में, वह बिना डेटिंग के शादी करना चाहते थे, और मैं ऐसी किसी योजना की भी कल्पना नहीं कर रही थी।"


उन्होंने कहा कि शादी के बाद जब वह चहल के साथ ट्रैवल करने लगीं, तो उन्हें उनके व्यवहार में बदलाव दिखने लगे। जब लोग किसी चीज को पाना चाहते हैं और फिर वो उन्हें मिल जाती है, तो उनके बर्ताव में फर्क आ जाता है।' उन्होंने भावुक होते हुए कहा, 'मैंने उसे बदलते हुए देखा, लेकिन फिर भी उस पर और रिश्ते पर भरोसा रखा। मैंने अपने हिस्से की पूरी कोशिश की। मैं हमेशा उसके लिए कंसर्न रहूंगी।'

Next Story