Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

क्या मुझसे भी ज्यादा प्यार करती थी वो, मां की मिन्नतें से भी नहीं माना बेटा, पानी की टंकी से लगा दी छंलाग और फिर... जानें पूरा मामला

Anjali Tyagi
14 Oct 2025 4:02 PM IST
क्या मुझसे भी ज्यादा प्यार करती थी वो, मां की मिन्नतें से भी नहीं माना बेटा, पानी की टंकी से लगा दी छंलाग और फिर... जानें पूरा मामला
x
22 वर्षीय सज्जा का अपनी ही बिरादरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। हाल ही में उस युवती की शादी अन्य जगह हो गई थी।

बुलंदशहर। प्यार-मोहब्बत में एक इंसान कुछ भी कर गुजर जाता है ऐसा कुछ हमने हिंदी फिल्मों में खूब देखा होगा। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बुलंदशहर के अनूपशहर में प्रेम प्रसंग में निराशा के चलते एक युवक ने पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक ने अपनी मां और ग्रामीणों के सामने ही छलांग लगा दी, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रदेश पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

प्रेम प्रसंग का है पूरा मामला

दरअसल जानकारी के मुताबिक 22 वर्षीय सज्जा का अपनी ही बिरादरी की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। हाल ही में उस युवती की शादी अन्य जगह हो गई थी। इसी बात से परेशान होकर सज्जा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। मृतक सज्जा अपने घर में छह भाइयों में पांचवें नंबर का था और मेहनत-मजदूरी कर परिवार के भरण-पोषण में सहयोग करता था।

मां की मिन्नतें से भी नहीं माना सज्जा

सज्जा को टंकी पर चढ़ा देख गांव निवासी काफी ग्रामीण एकत्रित हो गए। सूचना मिलते ही सज्जा की मां और परिजन तत्काल मौके पर पहुंचे। मां ने रोते हुए अपने बेटे को नीचे उतरने के लिए काफी मिन्नतें की, लेकिन उसने मां की भी एक न सुनी। कई ग्रामीण और परिजन युवक को बचाने के लिए टंकी पर चढ़ने लगे, लेकिन सज्जा ने उन्हें ऊपर आता देख आत्महत्या करने की धमकी दी, जिसके बाद ग्रामीणों को नीचे उतरना पड़ा। टंकी पर चढ़ने के लगभग 15 मिनट बाद, जब तमाम प्रयास विफल हो गए, तब युवक ने सबके सामने टंकी से नीचे छलांग लगा दी। जमीन पर गिरते ही वह लहूलुहान हो गया। परिजन और ग्रामीण आनन-फानन उसे एक निजी अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस टीम मामले की कर रही जांच

बता दें कि घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी के अनुसार, यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story