
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- क्या सनी देओल ने पत्नी...
क्या सनी देओल ने पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए किया मजबूर? जानें देओल परिवार की महिलाएं बालीवुड पार्टी से क्यों रहती हैं अलग

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर धर्मेंद्र के निधन के बाद से लोग देओल परिवार के बारे में जानना चाहते हैं। भले ही देओल परिवार में काफी लोगों ने बॉलीवुड में पहचान बनाई है। लेकिन देओल परिवार की बहू लाइमलाइट से दूर रहती है। सनी देओल और बॉबी देओल की पत्नी के बारे में कोई नहीं जानता। बॉबी की पत्नी बॉलीवुड पार्टी में दिख भी जाती है। लेकिन सनी की पत्नी पूजा देओल कहीं किसी पार्टी में नहीं दिखती हैं।
लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर नहीं किया
बता दें कि सनी देओल बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। स्क्रीन पर आज तक उन्होंने एक से बढ़कर एक रोल निभाए हैं। लेकिन अब फैंस उनकी पत्नी के बारे में जानना चाहते हैं और इस बारे में भी जानने के लिए बेकरार हैं कि पूजा आखिर लाइमलाइट से दूर क्यों रहती हैं। कई बार फैंस यह सवाल भी उठाते हैं कि सनी जानबूझकर पूजा को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। इसको लेकर अब सनी देओल ने बड़ा खुलासा किया है। वहीं एक बार जब सनी देओल से पूछा गया था कि क्या लाइमलाइट में न रहना उनकी पत्नी पूजा का जानबूझकर लिया गया फैसला था, तो सनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पूजा को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर नहीं किया गया था।
मेरी पत्नी अपनी मर्जी से काम लेती हैं
वहीं सनी से यह भी पूछा गया कि क्या उनके परिवार की महिलाओं, जैसे उनकी मां प्रकाश देओल और उनके भाई बॉबी देओल की पत्नी तान्या देओल को घर के मर्दों ने लाइमलाइट से दूर रहने के लिए कहा था तो सनी ने फिर से क्लियर किया कि यह सच नहीं है। न तो मेरी मां और न ही मेरी पत्नी को लाइमलाइट से दूर रहने के लिए मजबूर किया गया था। मेरी पत्नी अपनी मर्जी से काम लेती हैं, उन्हें हमेशा अपने फैसले लेने की आजादी रही है। पब्लिकली सामने न आना उनका अपना फैसला है, जैसा कि मैंने कहा, न तो मेरे पिता और न ही मैंने अपने परिवार की महिलाओं को हमारे नियमों का पालन करने के लिए मजबूर किया है।




