Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

बीजेपी की तारीफ कर घिरे दिग्विजय सिंह ने दी सफाई! कहा-मैं आरएसएस का, पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था हूं और...

Shilpi Narayan
27 Dec 2025 5:12 PM IST
बीजेपी की तारीफ कर घिरे दिग्विजय सिंह ने दी सफाई! कहा-मैं आरएसएस का, पीएम मोदी की नीतियों का घोर विरोधी था हूं और...
x


नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बीजेपी के संगठन की तारीफ कर देशभर की सियासत में हलचल बढ़ा दी है। वहीं इस मामले को लेकर अलग ही सियासी जंग छिड़ गया। उन्होंने कहा कि बीजेपी में एक कार्यकर्ता जमीन से शीर्ष तक पहुंचता है। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिक्र किया। वहीं अब उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि संगठन की तारीफ की है, आरएसएस की नहीं। मैं आरएसएस का, पीएम मोदी का और उनकी नीतियों का घोर विरोधी था हूं और रहूंगा।

मैं केंद्र सरकार की नीतियों का घोर विरोधी था

दरअसल, दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के बाद कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने संगठन की तारीफ की है। मैं आरएसएस का और केंद्र सरकार की नीतियों का घोर विरोधी था, हूं और रहूंगा। अपने पोस्ट में उन्होंने कहा कि क्या संगठन को मजबूत करना या उसकी तारीफ करना बुरी बात है? क्या चुनाव सुधार की बात करना गुनाह है?

पोस्ट से मचा बवाल

दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1990 के दशक की एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो सुबह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर शेयर की। इस फोटो के साथ दिग्विजय सिंह भाजपा और आरएसएस की तारीफ करते दिखे। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि क्वोरा साइट पर मुझे यह चित्र मिला। बहुत ही प्रभावशाली है। किस प्रकार आरएसएस का जमीनी स्वयंसेवक व जनसंघ, भाजपा का कार्यकर्ता नेताओं के चरणों में फर्श पर बैठकर प्रदेश का मुख्यमंत्री व देश का प्रधानमंत्री बना। यह संघठन की शक्ति है। कांग्रेस नेता की इस पोस्ट को प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ के तौर पर भी देखा गया। जब बाद में दिग्विजय सिंह की बात पर विवाद हुआ तो उन्होंने सफाई दी। हालांकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मीडिया के सवालों से बचते हुए नजर आए।

Next Story