
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- दिग्विजय सिंह का...
दिग्विजय सिंह का विवादित बोल! कहा-भारत में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का 'रिएक्शन' है बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले, बीजेपी का पलटवार

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंदूओं के खिलाफ लगातार हिंसा की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की मॉब लिंचिंग के खिलाफ दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर और कई अन्य शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली में ढाका के मिशन के बाहर VHP के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस बीच, कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले को 'रिएक्शन' करार देते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया है।
भारत में देखी जाने वाली सांप्रदायिकता जैसी ही
बांग्लादेश में हिंदू विरोधी हमलों की बढ़ती घटनाओं के बीच कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पड़ोसी देश में हुई घटनाएं भारत में देखी जाने वाली सांप्रदायिकता जैसी ही हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि भारत में भी सांप्रदायिक और कट्टरपंथी तत्व अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं और बांग्लादेश में भी वैसा ही रिएक्शन देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जब से आंदोलन होकर सरकार बदली है, वहां वो सारे तत्व हैं जो धार्मिक उन्माद फैलाकर राजनीति करते हैं। जिनका विरोध शेख हसीना करती थीं। हम बांग्लादेश में जो हमारे हिंदू भाईयों और ईसाइयों के साथ हो रहा है उसकी घोर निंदा करते हैं।
यूनुस को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है
उन्होंने आगे कहा कि हमारे देश में भी... यहां भी उसी तरह के कट्टरपंथी अल्पसंख्यकों को निशाना बनाते हैं। वही प्रतिक्रिया बांग्लादेश में भी देखी जा रही है। हम बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो हो रहा है, उसकी निंदा करते हैं। यूनुस को ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन उनके बयान को भारत में दक्षिणपंथी समूहों पर अप्रत्यक्ष हमला माना जा रहा है। इससे पहले भी सिंह ने देश में "हिंदुओं के कट्टरपंथी होने" पर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा था कि यह मुसलमानों के कट्टरपंथी होने जितना ही खतरनाक है।
बीजेपी का पलटवार
दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जब भारत पर हमला होता है तो दिग्विजय सिंह आतंकवादियों के साथ होते हैं। जब भी हिन्दुओं पर बांग्लादेश में हमला हो तो उन्हें हिन्दुस्तान की घटनाएं याद आती हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि हिन्दुस्तान में मुसलमानों पर कौन सा हमला हुआ? दिग्विजय सिंह की ये टिप्पणियां बांग्लादेश में भारत विरोधी भावना बढ़ने के माहौल में आई हैं, जिसे एक हिंदू व्यक्ति की बर्बर मॉब लिंचिंग की घटना ने और बढ़ा दिया है।




