Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन को खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, जानें पूरा मामला

Aryan
29 Oct 2025 2:15 PM IST
दिलजीत दोसांझ और अमिताभ बच्चन को खालिस्तानी संगठन ने दी धमकी, जानें पूरा मामला
x
दिलजीत दोसांझ को हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे।

मुंबई। दुनिया को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वाले पंजाबी और बॉलीवुड एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में शो किया था। वहीं अब उनका अगला शो ऑस्ट्रेलिया में 1 नवंबर को होना वाला है। हालांकि आगामी शो को लेकर खालिस्तानी आतंकवादी संगठन सिख फॉर जस्टिस ने बायकॉट करने की मांग की है। बता दें कि इसके पीछे की वजह अमिताभ बच्चन हैं।

दिलजीत दोसांझ ने छुए थे अमिताभ के पैर

दरअसल दिलजीत दोसांझ को में हाल ही में अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे। जहां दिलजीत ने अमिताभ बच्चन के पैर छू लिए थे। उसके बाद बिग बी ने को दिलजीत गले लगाया था।

खालिस्तानियों ने अमिताभ पर साधा निशाना

इस मामले को लेकर अब खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के सिख फॉर जस्टिस ने बिग बी पर निशाना साधते हुए कहा कि 31 अक्टूबर, 1984 को हुए सिखों के नरसंहार के दौरान अमिताभ बच्चन ने नरसंहारी नारे लगाकर भीड़ को उकसाया था।

‘खून के बदले खून’ नरसंहारी नारे से दिया हिंसा को अंजाम

सिख फॉर जस्टिस ने कहा कि 1984 के सिख नरसंहार के हर पीड़ित, हर विधवा और हर अनाथ का अपमान किया है। उनहोंने कहा कि अमिताभ बच्चन ने 31 अक्टूबर, 1984 को सार्वजनिक रूप से ‘खून के बदले खून’ जैसे नरसंहारी नारे लगाकर हिंदुस्तानी भीड़ को उकसाया था। इस नारे ने मौत के दस्ते को उकसाया जिसने नरसंहारी हिंसा को अंजाम दिया। इसमें पूरे भारत में 30,000 से ज्यादा सिख पुरुष, महिलाएं और बच्चे मारे गए थे।

खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा

गौरतलब है कि खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने कहा कि जिस व्यक्ति के शब्दों ने नरसंहार को जन्म दिया था। उसके ही पैर छूकर दिलजीत दोसांझ ने 1984 के सिख नरसंहार के पीड़ितों का अपमान किया है। हालांकि इस मामले पर अभी दिलजीत की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।


Next Story