Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी "नो एंट्री 2 " , जानें क्या है फिल्म छोड़ने की वजह

Aryan
15 May 2025 8:30 PM IST
दिलजीत दोसांझ ने छोड़ी नो एंट्री 2  , जानें क्या है फिल्म छोड़ने की वजह
x
इस फिल्म के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया था




मुंबई। वरुण धवन और अर्जुन कपूर की चर्चित फिल्म 'नो एंट्री' के सीक्वल को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हलचल बनी हुई है। फैंस बेसब्री से इस फिल्म की हर अपडेट के इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया था लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।


दिलजीत ने छोड़ा प्रोजेक्ट

जानकारी के मुताबिक दिलजीत दोसांझ ने 'नो एंट्री 2' से खुद को अलग कर लिया है। बता दें कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन फिल्म के क्रिएटिव आइडिया को लेकर उनकी सोच अलग थी। जिसके बाद आपसी क्रिएटिव मतभेद होने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है। यानी वो अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं है।


फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं थे दिलजीत

दिलजीत के इस फिव्म को छोड़ने का बड़ा कारण यह बताया जा कहा है कि उनके और फिल्म की टीम के बीच स्क्रिप्ट को मतभेद था। जिसके चलते वो फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं थे। यह भी बताया जा रहा है कि वह चाहते थे कि उनका किरदार दमदार हो और स्क्रिप्ट में गहराई हो। जब ऐसा नहीं हो सका, तो उन्होंने फिल्म को अलविदा कहना ही बेहतर समझा।


दिलजीत के फैंस हुए खुश!

जैसे ही ये खबर सामने आई, दिलजीत के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। उनका कहना है कि सिंगर ने फिल्म का हिस्सा ना बनने का अच्छा फैसला लिया है। एक यूजर ने लिखा, 'उन्हें पहले ही ये प्रोजेक्ट नहीं लेना चाहिए था।' दूसरे ने लिखा, 'अच्छा हुआ कि उन्होंने ये प्रोजेक्ट छोड़ दिया। वो इन फिल्मों में फिट नहीं बैठते।' दूसरे ने लिखा, 'अगर ऐसा है तो स्क्रिप्ट शायद एक रूढ़िवादी 'पंजाबी सरदार' व्यक्ति की हो सकती थी।'


नए चेहरे की तलाश

दिलजीत के जाने के बाद अब फिल्म में उनकी जगह के लिए नए चेहरा की तलाश हो रही है। जिसके बाद से यह सवाल उठ रहे है कि अब उनकी जगह कौन लेगा। हालांकि फिल्म के निर्माताओं बनी कपूर और निर्देशक अनिस बज्मी ने इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही किसी बड़े चेहरे को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाएगा।

Next Story