Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

दिलवाले दुल्हनिया नहीं ले जा सके...बारात बिना दुल्हन लिए लौटी वापस, जानें क्या रही वजह

Aryan
28 Oct 2025 6:47 PM IST
दिलवाले दुल्हनिया नहीं ले जा सके...बारात बिना दुल्हन लिए लौटी वापस, जानें क्या रही वजह
x
दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए रहमतनगर पहुंचे थे।

मुरादाबाद l मुरादाबाद स्थित बिलारी के मोहल्ला रहमतनगर से अजीबोगरीब खबर सामने आई है। दरअसल यह मामला नाबालिग लड़की की शादी का है। पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर इस शादी होने से रोक दिया, इसके बाद से इलाके हड़कंप सा मच गया। बता दें कि दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके से दूल्हा बारात लेकर शादी के लिए रहमतनगर पहुंचे थे। निकाह की तैयारियों के बीच कि पहले के एक मुकदमे के आरोपी पक्ष ने एसडीएम बिलारी अदालत में लड़की को नाबालिग बताते हुए शादी रुकवाने के लिए गुहार लगाई।

भाई ने लिखित में स्वीकारा कि बहन नाबालिग है

एसडीएम के आदेश पर पुलिस मौके पर पहुंची। जब दुल्हन के बालिग होने के प्रमाण मांगा तो परिजनों के पास कोई दस्तावेज नहीं था। इसके बाद लड़की, उसके परिवार और बाराती सबको थाने ले जाया गया। बता दें कि थाने में युवती के भाई ने लिखित में स्वीकार किया कि उसकी बहन अभी नाबालिग है। इसके साथ यह भी कहा कि बालिग होने के बाद ही उसकी शादी होगी। इस कारण बारात को बिना निकाह कराए वापस दिल्ली लौटकर आना पड़ा।

बारात लौटने से मचा हंगामा

दरअसल बारात लौटने की खबर फैलते ही इलाके में हंगामा हो गया। उसके बाद युवती पक्ष के कुछ लोग शिकायतकर्ता पक्ष के घर गए, वहां मामले ने तूल पकड़ लिया फिर जमकर विवाद हुआ।


Next Story