Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Dipika Kakar: अभिनेत्री ने लीवर कैंसर सर्जरी के बाद कराया मैमोग्राफी टेस्ट, जानें क्यों?

Aryan
15 July 2025 8:30 PM IST
Dipika Kakar: अभिनेत्री ने लीवर कैंसर सर्जरी के बाद कराया मैमोग्राफी टेस्ट, जानें क्यों?
x
टेस्ट के बाद ही पता चल पाया कि मांसपेशियों में चोट आई है

मुंबई। ‘ससुराल सिमर का’ सीरियल से फेम पाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की जिंदगी इन दिनों मुश्किल दौर से गुजर रही है। हाल ही में दीपिका लीवर कैंसर की सर्जरी कराई थी। सर्जरी के बाद अब वो स्वस्थ भी हो रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ा एक टेस्ट मैमोग्राफी करवाया है।

पति शोएब का मिला पूरी तरह से साथ

आपकी जानकारी के लिए बता दें दीपिका ने हाल में ही यूट्यूब व्लॉग चैनल पर अपना हेल्थ अपडेट किया है। उनका कहना है कि लीवर कैंसर सर्जरी के बाद मैमोग्राफी टेस्ट करवाया है। पति शोएब भी दीपिका के साथ थे। दीपिका ने कहा, जनवरी में मैं ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ कर रही थी, तभी से मुझे बाएं कंधे में बहुत दर्द होता था। पहले पता नहीं चला, बाद में डॉक्टर ने बताया कि लिंफ नोड्स के बढ़ने की वजह से ये समस्या हुई है। बाद में लेफ्ट ब्रेस्ट में भी ये प्रॉब्लम होने लगी। टेस्ट के बाद ही पता चल पाया कि मांसपेशियों में चोट आई है।

मैमोग्राफी टेस्ट करवाना जरूरी है

दीपिका ने कहा लीवर के सर्जरी को लगभग डेढ़ महीना हो गया है। लेकिन हमने मैमोग्राफी भी करवाया था क्योंकि लिम्फ नोड्स थे। डॉ. श्वेता ने सलाह दिया था कि सेफ्टी के लिए हमें इस टेस्ट को तीन महीने में दोबारा करवाना चाहिए। क्योंकि तीन महीने बात चुके थे, इसलिए दोबारा मैमोग्राफी टेस्ट करवाया है।

दीपिका कक्कड़ का वर्क फ्रंट

दीपिका कक्कड़ ने टीवी पर कई सीरियल किया है, मगर उन्हें पहचान सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ के जरिए मिली थी। अब इन दिनों हेल्थ इश्यूज के वजह से वो काम नहीं कर पा रही हैं। लेकिन वह यूट्यूब पर अपना लाइफस्टाइल व्लॉग चैनल चलाती हैं। जिसमें अपनी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी बात को साझा करती हैं। अपने हेल्थ प्रॉब्लम को भी दीपिका ने इसी प्लेटफॉर्म पर साझा किया था।



Next Story