Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

Dipika Kakar:टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानें क्या है लिवर ट्यूमर और इसके लक्षण

Aryan
16 May 2025 11:50 PM IST
Dipika Kakar:टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को हुआ लिवर ट्यूमर, जानें क्या है लिवर ट्यूमर और इसके लक्षण
x
ये लिवर में ऊतकों के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होता है।




मुंबई। बिग बॉस सीजन 12 की विजेता और मशहूर टीवी अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ को लिवर में ट्यूमर हो गया है। इस बात की जानकारी खुद दीपिका के पति शोएब इब्राहिम ने एक पोस्ट में दी है। शरीर के अन्य हिस्सों की ही तरह से लिवर में भी ट्यूमर हो सकता है। माना जाता है कि कई बार ट्यूमर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी का जोखिम बढ़ा देता है।


शोएब ने वीडियो किया जारी

शोएब ने एक वीडियो जारी करके बताया कि "दीपिका की तबीयत ठीक नहीं है। दीपिका को काफी समय से पेट में दर्द रहता था, शुरू में हमें लगा कि यह एसिडिटी के कारण है। जब इसमें सुधार नहीं हुआ तो हमने इसकी जांच कराई। रिपोर्ट में पता चला कि उन्हें लिवर के बाएं लोब में टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर है। शोएब ने आगे कहा कि डॉक्टर के मुताबिक अब तक की रिपोर्ट में पता चलता है कि ये कैंसर वाला ट्यूमर नहीं है, हालांकि हमें इसकी पुष्टि के लिए आगे टेस्ट कराने की जरूरत होगी। लिवर से ट्यूमर को निकालने के लिए डॉक्टर ने सर्जरी कराने की सलाह दी है।"


लिवर ट्यूमर से कैंसर का जोखिम

बता दें कि शरीर के अन्य हिस्सों की ही तरह से लिवर में भी ट्यूमर हो होता है। ये लिवर में ऊतकों के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होता है। हर ट्यूमर कैंसर का कारण बने ये आवश्यक नहीं है, हालांकि कुछ ट्यूमर के कारण कैंसर होने का जोखिम जरूर रहता है।

लक्षण

लिवर ट्यूमर के लक्षणों में वजन कम होना थकान, पेट में दर्द, पीलिया और भूख न लगना आदि शामिल हो सकते हैं।

कारण

लीवर ट्यूमर के कई कारण हो सकते हैं, जिनमें क्रोनिक हेपेटाइटिस संक्रमण, शराब का अत्यधिक सेवन और मोटापा शामिल हैं। साथ ही ये लिवर में ऊतकों के असामान्य रूप से बढ़ने के कारण होता है।

उपचार

उपचार ट्यूमर के प्रकार, आकार और स्थिति पर निर्भर करता है। इसमें सर्जरी, कीमोथेरेपी, विकिरण चिकित्सा, कीमोएम्बोलाइज़ेशन और ट्रांसप्लांट जैसी प्रक्रियाएं शामिल हो सकती हैं।

Next Story