Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्योंका बड़ा दावा, बोले- रात में रेकी करते दिखे संदिग्ध... बढ़ाई गई सुरक्षा

Anjali Tyagi
24 Jan 2026 3:00 PM IST
अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्योंका बड़ा दावा, बोले- रात में रेकी करते दिखे संदिग्ध... बढ़ाई गई सुरक्षा
x

प्रयागराज। ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के शिविर में संदिग्धों द्वारा रेकी किए जाने की खबरों के बाद प्रयागराज माघ मेले में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। दरअसल शिष्यों ने दावा किया है कि कई संदिग्ध लोग रात के अंधेरे में देखे गये हैं, जो कि रेकी करते हुए नजर आए हैं। इसलिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से 10 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

संदिग्ध गतिविधियां

जानकारी के मुताबिक माघ मेले के दौरान रात के समय कुछ संदिग्ध व्यक्ति शंकराचार्य के शिविर के आसपास रेकी करते देखे गए, जिससे उनके शिष्यों में चिंता बढ़ गई। घटना के बाद शिष्यों ने स्वयं के स्तर पर सुरक्षा बढ़ा दी है और शिविर के चारों ओर अतिरिक्त CCTV कैमरे लगाए गए हैं। शंकराचार्य के शिविर की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस और मेला प्रशासन को सूचित किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

शिष्यों की मांग

बता दें कि अनुयायियों ने मांग की है कि माघ मेला क्षेत्र में स्थित संतों के शिविरों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक पुख्ता किया जाए। शिष्यों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से रात के अंधेरे में आकर नोटिस चस्पा कर दिया जाता है। जिसके चलते कैमरे से सभी आने-जाने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। सादी वर्दी में कई एलआईयू कर्मी (प्रदेश की खुफिया एजेंसी) व केंद्र की एजेंसियां निगरानी कर रही हैं। ऐसे में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है। इस पर निगरानी जरूरी हो गया है। क्योंकि प्रशासन कब क्या कर दे? क्या रखवाकर फंसाने का काम कर दे, कुछ कहा नहीं जा सकता है. इसी दृष्टिकोण से कैमरे लगाए गए हैं।

Next Story